दिल्ली के व्यापारियों का पाकिस्तान के खिलाफ हल्लाबोल, 900 से ज्यादा बाजार बंद
राजधानी दिल्ली के कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा शुक्रवार को बाजार बंद रखने का ऐलान किया गया था. इसको लेकर दिल्ली के 900 से ज़्यादा बाजार बंद है. व्यापारी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या से देशभर के लोगों में गुस्सा है. इसको लेकर दुनिया भर के बड़े देश और उनके नेता हमले की निंदा करते हुए आतंक के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारत का समर्थन करने की बात कह रहे है. इसके अलावा पूरा देश इस वक़्त भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए जा रहे सख्त कदमों पर एकजुट है. आतंकियों के विरोध में कश्मीर ही नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली से कड़ा संदेश देने के लिए बाजार बंद रखा गया है. राजधानी दिल्ली के कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा शुक्रवार को बाजार बंद रखने का ऐलान किया गया था. इसको लेकर दिल्ली के 900 से ज़्यादा बाजार बंद है. व्यापारी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.
Delhi: Led by BJP MP Praveen Khandelwal, a massive solidarity march was held at the Red Fort, drawing significant public participation. The demonstrators strongly demanded decisive action against Pakistan in response to the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/xoNmvgEFVc
— IANS (@ians_india) April 25, 2025
शुक्रवार को राजधानी के व्यापार संघों ने पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही बाजार बंद रखा है. अखिल भारतीय कारोबारी परिसंघ का कहना है कि इस हमले में कई निर्दोषों की जान गई. जिससे व्यापारियों में शोक के साथ ही रोष भी है. दुकानदारों ने आतंकवाद के खिलाफ मार्केट बंद करने का फैसला लिया है. वहीं, कनॉट प्लेस में बंद का आंशिक असर देखा जा रहा है, यहां कुछ दुकानें सुबह से ही खुली हैं. एशिया की सबसे बड़ी होलसेल रेडीमेड गांधीनगर मार्केट पूरी तरह से बंद कर दी गई है. एक भी दुकान नहीं खुल रही है. दुकानदारों ने आतंकवाद के खिलाफ मार्केट बंद की है. दुकानदारों का कहना है कि कश्मीर में जो हुआ, वह बहुत गलत हुआ है. सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
Watch: Markets across Delhi remained shut today following a call by various market associations to protest the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/LK5QDiBQd3
— IANS (@ians_india) April 25, 2025
गांधीनगर मार्केट में दुकानदार राम बाबू गर्ग ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पहलगाम में बड़ा जघन्य अपराध हुआ है. हम चाहते हैं कि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। हालांकि, दुकान बंद करने से ज्यादा कुछ नहीं होगा, लेकिन बंद का कड़ा संदेश जाना चाहिए। हमने यह बंद एक दिन के लिए रखा है. उन्होंने आगे बताया कि आज बंद से पूरी दिल्ली में 1500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. पहलगाम में जो मारे गए हैं, वे हमारे भाई थे. वहीं, दीपक ने बताया कि पहलगाम हमले के खिलाफ रोष व्यक्त करने के लिए हमने यह बंद रखा है, ताकि पूरे विश्व में यह संदेश जा सके कि हम अंदर से आहत हैं. इस आतंकवादी हमले की हम कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं. आतंवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो. दुकानदार किरन पाल ने बताया कि मैं सरकार और देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी. केंद्र सरकार उचित कदम उठा रही है।
वहीं, दिल्ली की जनपथ मार्केट में जहां सुबह से ही भीड़ रहती थी, लेकिन आज सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी दुकानें, रेहड़ी-पटरी बंद हैं. कनॉट प्लेस में बंद का असर कम है, कुछ दुकानें खुली हैं, लोगों की आवाजाही सामान्य है.
बताते चले कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल थे।