Advertisement

17 लड़कियों का यौन शोषण, कॉलेज में गंदा खेल! चंगुल से भागी पीड़िता ने बताई ‘डर्टी बाबा’ चैतन्यानंद की एक-एक करतूत

शिक्षण संस्थान को घिनौने कांड का पनाहगार बनाने वाला बाबा चैतन्यानंद गा-भागा फिर रहा है. चैतन्यानंद के खिलाफ हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का एक कॉलेज इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. वजह है एक बाबा. इस बाबा का नाम है चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी. इस बाबा ने गेरुआ चोले की आड़ में, लोगों के भरोसे की आड़ में शिक्षा के मंदिर में ऐसा घिनौना खेल खेला कि सुनकर ही रुह कांप जाए. 

दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) कॉलेज की 32 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. इनमें से 17 लड़कियों ने चैतन्यानंद पर रेप के आरोप लगाए हैं. दिल्ली पुलिस बाबा की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन शिक्षण संस्थान को घिनौने कांड का पनाहगार बना देने वाला बाबा भागा-भागा फिर रहा है. चैतन्यानंद के खिलाफ हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. 

चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ साल 2016 में भी मामला दर्ज हुआ था, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. पीड़िता की FIR सामने आई है जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. FIR के मुताबिक, 

‘कमरे में बंद किया, कॉल पर गंदी बातें’

पीड़ित छात्राओं को चैतन्यानंद सरस्वती कमरे में बंद रखता था. पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया , ‘तब मैं 20-21 साल की थी, स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती रात में कॉल कर गंदी बातें करता था. ‘बेबी’ और ‘स्वीट गर्ल’ कहकर बुलाता था. विरोध करने पर वो फोन छीन लेता था. हॉस्टल में पीड़ित छात्राओं को अकेला रखता था. चैतन्यानंद सरस्वती दूसरी छात्राओं से बात करने पर डांटता था. वह अपने साथ ट्रिप पर जाने का दवाब भी बनाता था. 

FIR के मुताबिक, ‘मैं केवल आठ महीने ही वहां रही और आखिरकार पढ़ाई छोड़ दी. यह मेरे जीवन का सबसे बुरा दौर था. शाम 6.30 बजे के आसपास कक्षाएं खत्म होती थीं. इसके बाद वह मुझे अपने ऑफिस बुलाता और परेशान करता. वह कहता कि मैं प्रतिभाशाली हूं, वह मुझे दुबई ले जाएगा और मेरे सारे खर्चे उठाएगा. मैं यह सब नहीं चाहती थी, लेकिन उसने और उनके कर्मचारियों ने मुझ पर दबाव डाला. 

चैतन्यानंद के चंगुल से कैसे भागी पीड़िता? 

FIR में कहा गया है कि सरस्वती ने उसका फोन जब्त कर लिया और उन्हें हॉस्टल में अकेले रहने के लिए मजबूर किया. उसने बताया, ‘मुझे किसी से बात करने की इजाजत नहीं थी. वह मुझ पर कड़ी नजर रखता था. मैं अपनी जान को लेकर डरी हुई थी. उसने मुझे छूने की कोशिश की. हर जगह कैमरे लगे थे. फिर उसने मुझे दो दिन के लिए मथुरा बुलाया और उसके साथियों ने मुझ पर दबाव डाला. मैं मदद भी नहीं मांग सकी. इससे पहले कि वह मुझे कहीं ले जा पाता, मैं भाग निकली.

पीड़िता के मुताबिक, वह अपने बैग और डॉक्यूमेंट्स भी छोड़ आई थी. घर जाने के बाद चैतन्यानंद के लोग पीड़िता के घर तक पहुंच गए. इसके बाद पिता ने जैसे तैसे उन लोगों को बचाया. इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. यहां तक कि मेडिकल जांच के लिए पीड़िता पटियाला हाउस कोर्ट भी गई लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं हुआ. 

कौन है स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती? 

पार्थ सारथी का जन्म ओडिशा में हुआ था. वह खुद को स्वामी चैतन्यानंद नाम से धार्मिक गुरु बताता है. चैतन्यानंद दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट का डायरेक्टर था. वह खुदको कर्नाटक के श्रृंगेरी शारदा पीठम से जुड़ा हुआ बताता है. साथ ही ये दावे भी किए जाते हैं कि पार्थ सारथी यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो जैसे संस्थानों से जुड़ा था. 

चैतन्यानंद के खिलाफ दर्ज 300 पेज की FIR में क्या लिखा? 

23 जुलाई 2025 को चैतन्यानंद के खिलाफ 300 पेज की FIR दर्ज की गई थी. श्रृंगेरी मठ मैनेंजमेंट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, चैतन्यानंद के खिलाफ षड्यंत्रकारी धोखाधड़ी, जालसाजी, ठगी और आपराधिक विश्वासघात समेत कई अनियमितताएं शामिल हैं. इतना ही नहीं चैतन्यानंद पर फर्जी पट्टों के आधार पर हर महीने कम से कम 40 लाख रुपए की धांधली करने का भी आरोप है. 

इसी के बाद इंस्टीट्यूट की लड़कियां भी सामने आईं और यौन शोषण के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. लड़कियों ने चैतन्यानंद पर यौन शोषण के साथ-साथ फिजिकली एब्यूज के आरोप भी शामिल हैं. छात्राओं ने बताया कि, चैतन्यानंद देर रात उन्हें कमरे में बुलाता, न आने पर कम नंबर देने की धमकी देता. उसने हॉस्टल के टॉयलेट के बाहर भी CCTV लगा रखे थे. वहीं, लड़कियों को बाबा की बात मानने के लिए उसकी एक लेडी गैंग भी थी. जिसमें हॉस्टल की तीन वार्डन ही शामिल थीं. वे लड़कियों से चैतन्यानंद के भेजे मैसेज डिलीट कराती थीं, लेकिन लड़कियों के कुछ स्क्रीनशॉट चैतन्यानंद के खिलाफ आरोप को पुख्ता करने में काम आए. फिलहाल शिकायत के बाद से ही दिल्ली का ये बाबा फरार है. 

फेक विदेशी नंबर की लग्जरी कार जब्त 

पुलिस ने आश्रम के सीसीटीवी फुटेज और हार्ड डिस्क को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. इसके अलावा, 16 पीड़िताओं के बयान अदालत में धारा 164 के तहत दर्ज किए जा चुके हैं. साथ-साथ फेक डिप्लोमैटिक नंबर वाली कार भी जब्त की गई है. फिलहाल शिकायत के बाद से ही दिल्ली का ये बाबा फरार है. यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद की मुंबई में छिपे होने की जानकारी मिली है. इसके बाद पुलिस की कई टीमें अब उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं. वह देश से न भाग पाए इसके लिए लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →