दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अपने कार्यालय से नहीं हटाई केजरीवाल की एक निशानी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजा सामने आने के 12 दिन बाद सरकार का गठन हो चुका है। रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के सभी दिक्कत नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Photo by: Google
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजा सामने आने के 12 दिन बाद सरकार का गठन हो चुका है। रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के सभी दिक्कत नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री रेखा फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। पहले यमुना आरती में शामिल हुई उसके बाद अपनी अध्यक्षता में उन्होंने दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक करते हुए कई अहम फैसले लिए। इन सब के बीच मुख्यमंत्री के कार्यालय में एक ऐसी चीज नजर आई जिसे देखकर आम आदमी पार्टी भी खुश होगी कि रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल की एक निशानी को अपने कार्यालय में बनाए रखा है।
वो निशानी जो बीजेपी ने रखा बरकरार
दरअसल, दिल्ली की कमान अपने हाथों में लेने के बाद मुख्यमंत्री रेखा सचिवालय स्थित दफ्तर के भीतर ही पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत की साथी उन्होंने कैबिनेट की बैठक को लेकर भी जानकारी साझा की। इन सबके बीच गौर करने वाली बात यह थी कि सीएम के पीछे दीवार पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की वही तस्वीर नजर आई जो अरविंद केजरीवाल के दौर में दिखती थी। बता दें कि साल 2022 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब के सभी सरकारी कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगवाई थी। उस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की घोषणा करते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय में इन दो महापुरुषों की तस्वीर होगी और किसी भी राजनीतिक नेता की तस्वीर सरकारी कार्यालय में नहीं लगाई जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने खुद को इन दो महापुरुषों से प्रेरित बताया था। इसके अलावा भी कई मंचों से अरविंद केजरीवाल खुले रूप में कह चुके हैं कि उनकी पार्टी इन दो महापुरुषों के दिखाएं रास्ते पर ही चलती है। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने के बाद सचिवालय के कार्यालय में इन दो तस्वीर यथावत रखी हुई है जिसे देखकर आम आदमी पार्टी खुश होगी।
केजरीवाल की कुर्सी पर बैठी रेखा गुप्ता
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस कुर्सी पर बैठी नजर आए जिस पर अरविंद केजरीवाल बैठा करते थे। यानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री ने अभी कोई बदलाव अपने मुताबिक नहीं करवाया है सबसे खास बात यह है कि अरविंद केजरीवाल के बाद बीच में कुछ महीनो के लिए आम आदमी पार्टी की नेता अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थी उसे दौरान वह केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठी अपने लिए उन्होंने अलग कुर्सी लगाई थी उनका कहना था कि अरविंद केजरीवाल चुनाव के बाद सीएम बनेंगे तो इस कुर्सी पर बैठेंगे।
बताते चले कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 27 सालों के वनवास को खत्म करते हुए पूर्ण बहुमत के साथ 70 में से 48 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की थी जबकि एक दशक तक दिल्ली की सत्ता में राज करने वाली आम आदमी पार्टी मार्च 22 सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस अपना खता खोलने में भी विफल रही।