Advertisement

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का पूर्व की 'आप' सरकार पर बड़ा आरोप, 'BJP के लिए सरकारी खजाना खाली'

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। इसके साथ ही विधानसभा सदन के भीतर बीजेपी को कैसे घेरना है, इसके लिए रणनीति बनाई गई है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

24 Feb, 2025
( Updated: 24 Feb, 2025
12:26 PM )
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का पूर्व की 'आप' सरकार पर बड़ा आरोप, 'BJP के लिए सरकारी खजाना खाली'
दिल्ली में सोमवार से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है। तीन दिवसीय विधानसभा सत्र में हंगामा होने के आसार है। इसके पीछे की वजह यह है कि रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की बैठक हुई। जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीते सभी 22 विधायक समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। इसके साथ ही विधानसभा सदन के भीतर बीजेपी को कैसे घेरना है, इसके लिए रणनीति बनाई गई है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम रेखा का कहना है कि पूर्व सरकार बीजेपी के लिए "सरकारी खजाने" को खाली छोड़ा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भले ही सरकारी खजाना खाली हो लेकिन महिलाओं को हर महीने ₹2500 का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के इन आरोपों पर आप नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार के 10 साल के शासन के बाद भाजपा को "वित्तीय रूप" से मजबूत सरकार सौंपी गई है। इसके साथ ही आतिशी ने यह भी तंज कसा है कि अब बीजेपी बहाना बनाने की बजाय जनता से चुनाव के दरम्यान किए गए वादों को पूरा करने पर अपना ध्यान देना चाहिए। 


मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आरोप

दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ही सत्ता पक्ष बनाम विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। रविवार को बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही दलों ने अपने-अपने कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली में पात्र महिलाओं को₹2500 प्रतिमाह दिया जाना। लेकिन आज दिल्ली की स्थिति एकदम अलग है, सरकारी खजाना खाली है। फिर भी हम जल्द महिला सम्मान योजना को लागू करेंगे। 


पूर्व सीएम आतिशी का पलटवार

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आरोपों पर आम आदमी पार्टी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चुनी गई आतिशी ने पलटवार किया है। उन्होंने सरकारी खजाने के आंकड़े के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब 2015 में हमारी सरकार बनी थी तब दिल्ली का कुल बजट 30,000 करोड रुपए था। इसी सरकार में 10 सालों में यह बजट बढ़ाकर 77 हजार करोड़ रुपए हो गया। उन्होंने आगे कहा "मुझे उम्मीद थी कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही वह अपने तथा कथित गारंटियों और वादों को पूरा करने से बचने के लिए बहाने बनाना शुरू कर देगी और यही हो रहा है।"

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement