‘आतंकवादियों का धर्म नहीं होता है, यह भ्रम टूटा…’ दिल्ली ब्लास्ट पर RSS नेता राम माधव का बड़ा बयान
दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंकियों के धर्म से लेकर एजुकेशन तक, बड़ी बहस छिड़ गई. इस मॉड्यूल के बाद साबित हो गया कि जिहादी किसी भी रूप में हो सकते हैं. RSS नेता राम माधव ने भी इस ओर बड़ा इशारा किया.
Follow Us:
आतंकी अपनी काली हरकतों को अब सफेद लिबास में अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) में आतंक के डॉक्टर मॉड्यूल ने जांच एजेंसियों को भी हैरान कर दिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी आतंक की D गैंग पर हैरानी जताई है. RSS नेता राम माधव ने कहा कि इस घटना ने आतंक से जुड़े बहुत सारे मिथकों को तोड़ दिया है.
व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल पर राम माधव ने चिंता जताते हुए कहा, वैश्विक स्तर पर यह धारणा बनी हुई है कि शिक्षा का आतंकवाद से कोई लेना देना नहीं है. यह गरीबी का परिणाम है, लेकिन इस घटना ने साबित कर दिया कि आतंकवाद का शिक्षा या गरीबी से कोई लेना देना नहीं है, यह एक धारणा, एक सोच का परिणाम है.
‘आतंकवादी का धर्म होता है’
दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने फरीदाबाद से आतंक के डॉक्टर मॉड्यूल का खुलासा किया है. इसके बाद आतंकियों के धर्म से लेकर एजुकेशन तक, बड़ी बहस छिड़ गई. इस मॉड्यूल के बाद साबित हो गया कि जिहादी किसी भी रूप में हो सकते हैं. RSS नेता राम माधव ने कहा, ‘किसी एक धर्म को पूरी तरह से आतंकवाद से नहीं जोड़ा जा सकता, लेकिन एक यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आतंकवादी का धर्म होता है.’
‘दिल्ली लाल किला ब्लास्ट का मुख्य आतंकी अपने कुकर्मों को सही ठहराने के लिए कुरआन की आयतों का हवाला दे रहा है. हम मानें या न मानें आतंकवादियों की धार्मिक प्रेरणा होती है.’
राम माधव ने कहा कि इस बात को अब और नकारा नहीं जा सकता है. इसलिए हमें इस बात को अब नकार देना चाहिए कि पढ़े लिखे लोग आतंकवादी नहीं हो सकते. दुनिया ने देखा है कि ओसामा बिन लादेन इंजीनियर था, अल जवाहिरी डॉक्टर था और आतंकवादी भी था.
RSS नेता ने कट्टरपंथ समर्थकों को लताड़ा
RSS नेता ने उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो आतंकियों को भटका हुआ युवा बताकर उन्हें बचा रहे हैं. राम माधव ने कहा, अगर आप इसे (आतंकवाद को) यूं ही नकारते रहेंगे, तो आप फिर वही पुराना बचाव वाला और माफी मांगने वाला प्रचार कर रहे हैं. हमारे देश में ऐसे बुद्धिजीवियों की कमी नहीं है. अब समय आ गया है कि हम सभी को इसका खड़े होकर मुकाबला करना चाहिए. हमारे लिबरल बुद्धिजीवी और मुस्लिम बुद्धिजीवियों को भी इन बातों पर खुलकर सामने आना चाहिए.
राम माधव ने जोर देते हुए कहा, हमें इस बात को भी खारिज कर देना चाहिए की आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. हां, हम किसी एक धर्म को पूरी तरह से आतंकवाद के साथ नहीं जोड़ सकते हैं, लेकिन इतना तय है कि एक आतंकवादी का अपना धर्म होता है. लोग धार्मिक आधार पर आतंक की तरफ बढ़ते जा रहे हैं. हमें इस मुद्दे को लेकर अब तार्किक तरीके से सोचना होगा.
दिल्ली ब्लास्ट में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी हैं डॉक्टर
फरीदाबाद से पुलिस और NIA की टीम ने ऐसे डॉक्टर्स को अरेस्ट किया था जो सफेद लिबास में आतंक की साजिश बना रहे थे. दिल्ली ब्लास्ट से पहले फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल के ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था. इसके बाद दिल्ली ब्लास्ट का मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर नबी था जिसने कार में ब्लास्ट कर खुद को भी उड़ा लिया. उमर अल फलाह मेडिकल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी था. गिरफ्तार कई आरोपियों के तार इसी यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement