उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख आई सामने, 9 सितंबर को होगा चुनाव, अधिसूचना जारी
देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान की तारीख सामने आ गई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा. 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख रखी गई है. 25 अगस्त नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है.
Follow Us:
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि भारत के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा. जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के कारण भारत के उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था और यह चुनाव कराना आवश्यक हो गया. धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था.
9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव
चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 से 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी. उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे और उसी दिन रात को परिणाम घोषित होंगे.
Vice Presidential elections on September 9. Notification for Vice Presidential election will be issued on August 7; last date for filing nomination papers is August 21: Election Commission. pic.twitter.com/KTNvtcJS3x
— Digital Bharat (@MDigitalBharat) August 1, 2025यह भी पढ़ें
क्या कहता है उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा कानून
संविधान के अनुच्छेद 324, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़े 1952 और 1974 के कानूनों के तहत यह जिम्मेदारी पूरी तरह निर्वाचन आयोग के अधीन होती है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम की धारा 4(3) के अनुसार, अगर दोनों संवैधानिक पदों का कार्यकाल सामान्य रूप से समाप्त होता है तो निर्वाचन आयोग को अगले चुनाव के लिए 60 दिन पहले अधिसूचना जारी करनी होती है. इसके पीछे का उद्देश्य यह होता है कि मौजूदा राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति का कार्यकाल खमाप्त होने से पहले उनके उत्तराधिकारी चुन लिए जाएं, जिससे संवैधानिक रिक्ति ना रहे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें