Advertisement

Cyclone Ditwah की आहट, चेन्नई में 82 उड़ानें रद्द, ट्रेनें भी कैंसिल, NDRF-SDRF हाई-अलर्ट पर; श्रीलंका में 150 मौतें

Cyclone Ditwah Live Updates:तमिलनाडु में चार जिलों में रेड अलर्ट और पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तूफान के कारण कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. IMD ने उत्तर तमिलनाडु, पुदुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान ‘Ditwah’ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर दिशा की ओर बढ़ता हुआ इन इलाकों के बेहद करीब पहुंच गया है.

30 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
04:32 PM )
Cyclone Ditwah की आहट, चेन्नई में 82 उड़ानें रद्द, ट्रेनें भी कैंसिल, NDRF-SDRF हाई-अलर्ट पर; श्रीलंका में 150 मौतें

Cyclone Ditwah Live Updates:चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की तरफ पहुंच रहा है. भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु के कई तटीय इलाकों में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इससे पहले दित्वाह ने श्रीलंका के पूर्वी तट पर भारी तबाही मचाई, जहां 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.

तमिलनाडु में चार जिलों में रेड अलर्ट 

फिलहाल, तूफान की तीव्रता एक 'साइक्लोनिक स्टॉर्म' के रूप में बनी हुई है और इसके और मजबूत होने के संकेत नहीं हैं. तमिलनाडु में चार जिलों में रेड अलर्ट और पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तूफान के कारण कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.

25 किलोमीटर की दूरी से तट को पार करेगा

IIMD के अनुसार, दित्वाह तट के बेहद करीब से गुजरेगा. रविवार सुबह 50 किलोमीटर और रविवार शाम तक 25 किलोमीटर की दूरी से तट को पार करेगा.

चेन्नई में उड़ानें रद्द

चेन्नई एयरपोर्ट ने रविवार के लिए कुल 82 उड़ानें रद्द कर दी हैं जिनमें 36 घरेलू और कई अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शामिल हैं. साथ ही ट्रेंने भी कैंसिल कर दी गई हैं.चक्रवात दित्वाह के असर से मौसम लगातार खराब बना हुआ है जिसके कारण संचालन प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आगे भी उड़ानों में और व्यवधान हो सकते हैं

तमिलनाडु में तैनाती के लिए भेजी गईं टीमें 

चक्रवात दित्वाह की गंभीर स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की 6वीं बटालियन की पांच टीमें गुजरात के वडोदरा से चेन्नई एयरलिफ्ट कर तमिलनाडु में तैनाती के लिए भेजी गई हैं. ये टीमें फॉल वाटर रेस्क्यू और सीएसएसआर उपकरणों से पूरी तरह लैस हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए जा सकें.

पुडुचेरी में भी हाई टाइड देखा जा रहा

पुडुचेरी में भी हाई टाइड देखा जा रहा है. तेज हवाएं और बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. चक्रवात Ditwah का असर लगातार बढ़ रहा है. गांधी बीच से विजुअल सामने आए हैं. पुडुचेरी में सैलानियों की दिक्कतें आ रही हैं

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के चेन्नई समेत पुडुचेरी के विभिन्न जिलों के लिए अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. IMD ने उत्तर तमिलनाडु, पुदुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान ‘Ditwah’ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर दिशा की ओर बढ़ता हुआ इन इलाकों के बेहद करीब पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें

तूफान के साथ कई जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश की आशंका है, जबकि समुद्र में तेज़ लहरों और तेज हवाओं के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें