Advertisement

Covid Cases in India: फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक्टिव केस 3300 के पार, 24 घंटे में 4 मौतें

देश में कोरोना एक बार फिर बढ़ने लगा है. जून 2025 तक एक्टिव केस 3,395 पार पहुंच चुके हैं. केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हुई है. जानें ताजा अपडेट और सरकार की नई गाइडलाइन.

Author
01 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:04 AM )
Covid Cases in India: फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक्टिव केस 3300 के पार, 24 घंटे में 4 मौतें
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दो साल बाद पहली बार एक्टिव केस की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 31 मई तक भारत में कुल 3,395 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं.
 

किन राज्यों में सबसे ज्यादा केस?

केरल: 1,336 केस

महाराष्ट्र: 467 केस

दिल्ली: 375 केस

गुजरात: 265 केस

कर्नाटक: 234 केस

पश्चिम बंगाल: 205 केस

तमिलनाडु: 185 केस

उत्तर प्रदेश: 117 केस

 पिछले 24 घंटों में 685 नए केस सामने आए हैं.

कोरोना से फिर हो रहीं मौंतें

बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ये मौतें दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में हुई हैं, जहां प्रत्येक राज्य से एक-एक मरीज की जान गई है. ये स्थिति फिर से सतर्कता बरतने की चेतावनी दे रही है, खासकर उन इलाकों में जहां संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
 
साल की शुरुआत से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7 मौतें हुई हैं, जबकि केरल में 5 मरीजों ने दम तोड़ा.

स्कूलों को लेकर कर्नाटक सरकार अलर्ट मोड में

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है:
• अगर बच्चों में बुखार, खांसी या जुकाम जैसे लक्षण दिखें तो उन्हें स्कूल न भेजें

• लक्षण दिखने पर बच्चों को तुरंत घर भेजने और पैरेंट्स को सूचित करने के निर्देश

• पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही स्कूल भेजने की सलाह

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 26 मई को हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये फैसला लिया.

कोरोना केस अचानक कैसे बढ़े?

• 22 मई 2025: एक्टिव केस – सिर्फ 257

• 26 मई: आंकड़ा बढ़कर 1,010 हो गया

• 31 मई: एक्टिव केस 3,395 तक पहुंच गए

ये बढ़ोतरी इस ओर इशारा कर रही है कि अभी सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

क्या कहना है विशेषज्ञों का?

विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में बदलाव, लापरवाही और सतर्कता की कमी से कोरोना के केस फिर बढ़ रहे हैं. हालांकि वायरस की ताकत पहले जैसी नहीं है, लेकिन बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए ये अब भी खतरा बना हुआ है.

क्या करें, क्या न करें?

• बुखार, खांसी होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें

• सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें

• भीड़ से बचें, साफ-सफाई का ध्यान रखें

• बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें

 
उम्मीद है कि सरकार और लोग मिलकर सतर्क रहेंगे, तो हालात जल्दी ठीक हो जाएंगे. तब तक, सतर्क रहें सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें