'बिना खून बहाए भ्रष्ट शासन का खात्मा नहीं...', BJP नेता की विवादित अपील पर भड़की TMC, दर्ज कराएगी केस
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता ने राज्य भर के युवाओं से पड़ोसी देश नेपाल में हुए जेन जी आंदोलन से सीख लेने की अपील की है. भाजपा नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने गुरुवार को कहा कि बिना खून बहाए, भ्रष्ट शासन का खात्मा नहीं हो सकता.
Follow Us:
अर्जुन सिंह की तरफ से बंगाल में जेन जी आंदोलन से सीख लेने की अपील पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है. राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा नेता पर राज्य में हिंसा भड़काने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
बंगाल में जेन जी आंदोलन की जरूरत - बीजेपी नेता
टीएमसी ने राज्य भर में भाजपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी है. नेपाल में चल रहे उठापटक और संकट पर गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, भाजपा नेता ने कहा, "बंगाल के युवा राज्य की इस भ्रष्ट सरकार से कब निपटेंगे? हम इंतज़ार कर रहे हैं. बिना खून बहाए, भ्रष्ट शासन का खात्मा नहीं होता. कई लोगों ने कहा कि (महात्मा) गांधीजी ने गीत गाकर देश को आज़ाद कराया. मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें विश्वास नहीं करता.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता ने कहा, बेरोजगार युवाओं को नेपाल से सीख लेनी चाहिए, वहां 18 से 30 साल के युवाओं ने अपनी ताकत दिखाई है. बंगाल में भी इसकी जरूरत है. जिस दिन बंगाल के युवा जागेंगे, हम जैसे लोग आगे बढ़कर नेतृत्व करने को तैयार है.
भड़की टीएमसी कराएगी केस दर्ज
भाजपा नेता की इस टिपण्णी पर बैरकपुर से टीएमसी के सांसद पार्थ भौमिक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. और कहा कि वह और उनकी पार्टी के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राज्य भर पुलिस थानों में सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे. भौमिक ने कहा, "जब अनपढ़ बोलते हैं तो ऐसे ही बोलते हैं, बांग्लादेश एक देश है. नेपाल भी एक देश है. और पश्चिम बंगाल एक राज्य है. वह भारत के युवाओं को भारत सरकार के खिलाफ ऐसा करने के लिए कह रहे हैं, क्योंकि देश और भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार है. फिर भी हम कभी नहीं कहेंगे कि भारत नेपाल जैसा देश है. क्योंकि हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं उन्होंने मूल रूप से मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है.
भौमिक की टिपण्णी के बाद भाजपा नेता ने कहा कि वह अपने खिलाफ पुलिस मामलों से नहीं डरते, सिंह ने कहा, मैं उनकी धमकियों से नहीं डरता, वे मेरे खिलाफ जितनी चाहें उतनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, लेकिन मैं अपने रुख नहीं बदलूंगा, बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भौमिक ने बैरकपुर में सिंह को हराया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement