Advertisement

फिर डराने लगा कोरोना, देश में एक्टिव केस 1,000 के पार... केरल में 430 तो दिल्ली में 104 मामले

देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले अब लगातार बढ़ते दिख रहे हैं. भारत में एक्टिव केस 1,000 के पार पहुंच गए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 104 दर्ज किए गए हैं.

26 May, 2025
( Updated: 31 May, 2025
08:34 PM )
फिर डराने लगा कोरोना, देश में एक्टिव केस 1,000 के पार... केरल में 430 तो दिल्ली में 104 मामले
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है. दिल्ली में 104, महाराष्ट्र में 209 तो केरल में सबसे अधिक 430 एक्टिव मामले सामने आए हैं.

देश में हजार पार कोरोना के मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले केरल में 430 तो महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली 104 एक्टिव केसों के साथ तीसरे स्थान पर है. बीते एक हफ्ते में 99 नए मामले सामने आए हैं जो स्वास्थ्य प्रशासन और नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है. जबकि कर्नाटक में 34 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 47 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि गुजरात में 76 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 83 हो गई है. हरियाणा में 8 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई है. तो राजस्थान में 11 नए केस सामने आए हैं.

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी 11 नए केस मिले हैं, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 12 हो गई है. साथ ही यूपी में 15 नए केस मिले हैं. अब पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है.

नए वेरिएंट्स को WHO ने निगरानी वाली श्रेणी में रखा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन दोनों वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 को “Variants Under Monitoring” यानी निगरानी वाले वेरिएंट्स की श्रेणी में रखा है. हालांकि इन्हें फिलहाल न तो “Variants of Concern” (VOC) और न ही “Variants of Interest” (VOI) के रूप में बांटा गया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन और एशिया के अन्य देशों में कोविड मामलों में बढ़ोतरी के पीछे यही वेरिएंट्स जिम्मेदार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें