तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, भारत में एक्टिव केस 3700 के पार, पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 3758 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 360 नए मामले सामने आए हैं और कुछ राज्यों में मौतें भी दर्ज की गई हैं. जानें किन राज्यों में सबसे ज्यादा केस और क्या हैं ताजा हालात.

Author
02 Jun 2025
( Updated: 07 Dec 2025
09:06 PM )
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, भारत में एक्टिव केस 3700 के पार, पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत
Google

देशभर में कोविड-19 के सक्रिय मामलों (Active Cases) में फिर से वृद्धि देखी गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने 1 जून 2025 को ताजा आंकड़े जारी किए, जिनके मुताबिक पिछले 24 घंटों में 360 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,758 हो गई है.

कौन से राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित?

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, जहां 1,400 एक्टिव केस रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं.
पिछले 24 घंटों में केरल में 64, महाराष्ट्र में 18 और दिल्ली में 61 नए मामले आए हैं, जो इस समय संक्रमण के बढ़ते प्रकोप का संकेत हैं.

कोविड-19 से मौतों का हाल

भारत में पिछले एक दिन में कोविड-19 से दो मौतें हुई हैं. इनमें से एक केरल की 24 वर्षीय महिला की है, जो कोविड-19 के साथ सेप्सिस, हाईपरटेंशन और डीसीएलडी जैसी अन्य गंभीर बीमारियों से भी जूझ रही थी. दूसरी मौत कर्नाटक में हुई, जहां 63 वर्षीय मरीज को पल्मोनरी टीबी और बुक्कल म्यूकोसा के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा के साथ कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था.

दिल्ली में पहली कोविड-19 मौत

दिल्ली में कोविड-19 से पहली मौत का मामला भी सामने आया है. 60 वर्षीय महिला जो लैपरोटॉमी के बाद आंतों की रुकावट की समस्या से ग्रसित थीं, उनका कोविड-19 टेस्ट अचानक पॉजिटिव पाया गया. इस बीच उनकी मृत्यु हो गई.
दिल्ली प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए संक्रमण के बढ़ते खतरे पर सतर्क रहने की अपील की है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी नागरिकों से कोविड-19 की सावधानियां जारी रखने का आग्रह किया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना, नियमित हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी बताया गया है. साथ ही, जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं या संक्रमण के लक्षण महसूस करते हैं, वो तुरंत मेडिकल सलाह लें.

यह भी पढ़ें

बता दें देश में कोविड-19 के मामलों में हाल ही में बढ़ोतरी हुई है, खासकर केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में. ये स्थिति कोरोना वायरस से सावधानी बरतने और सतर्कता बनाए रखने की जरूरत को दोबारा याद दिलाती है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स का पालन करके हम सब मिलकर इस बीमारी के प्रसार को रोक सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें