लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में 276 मरीज पॉजिटिव, 7 की मौत, कुल आंकड़ा 4300 के पार

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों को डरा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 276 मामले सामने आए हैं. वहीं इससे 7 लोगों की मौत की भी खबर है.

Author
04 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
04:26 AM )
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में 276 मरीज पॉजिटिव, 7 की मौत, कुल आंकड़ा 4300 के पार
Meta AI

देशभर में कोविड-19 संक्रमण के कुल एक्टिव केस 4,302 पर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 276 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस दौरान कोविड-19 से संक्रमित 7 लोगों की जान चली गई.

दिल्ली-गुजरात में 24 घंटे में 64 नए मामले 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली और गुजरात में कोविड-19 के 64-64 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अगर अब तक सामने आए कुल मामलों की बात करें तो केरल इस सूची में सबसे ऊपर है, जहां अब तक 1,373 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां 510 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं दिल्ली में 457 और उत्तर प्रदेश में 201 संक्रमितों की जानकारी सामने आई है.

देशभर में कोविड-19 से अब तक कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सात मौतें बीते 24 घंटे में दर्ज की गई हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण से दो और मौतें दर्ज की गईं, जिससे राज्य में इस साल यानी जनवरी 2025 से अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 14 पहुंच गया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी नागरिकों से कोविड-19 की सावधानियां जारी रखने का आग्रह किया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना, नियमित हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी बताया गया है. साथ ही, जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं या संक्रमण के लक्षण महसूस करते हैं, वो तुरंत मेडिकल सलाह लें.

यह भी पढ़ें

बता दें देश में कोविड-19 के मामलों में हाल ही में बढ़ोतरी हुई है, खासकर केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में. ये स्थिति कोरोना वायरस से सावधानी बरतने और सतर्कता बनाए रखने की जरूरत को दोबारा याद दिलाती है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन्स का पालन करके हम सब मिलकर इस बीमारी के प्रसार को रोक सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें