Advertisement

लालू के लाल तेजस्वी यादव का विवादास्पद बयान, कहा-''जैसे आदमखोर होता है न, वैसे ही BJP'

बिहार के चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपने एक कार्यक्रम का वीडियो साझा करते हुए बीजेपी के लिए आदमखोर जैसे शब का इस्तेमाल कर दिया है।

26 Feb, 2025
( Updated: 26 Feb, 2025
03:45 PM )
लालू के लाल तेजस्वी यादव का विवादास्पद बयान, कहा-''जैसे आदमखोर होता है न, वैसे ही BJP'
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी, नीतीश कुमार जमकर ज़ुबानी हमला बोल रहे है। तेजस्वी यादव कई बार नौकरी और आरक्षण जैसे मुद्दों पर लगातार बीजेपी पर हमलावर है। इस बीच एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपने एक कार्यक्रम का वीडियो साझा करते हुए बीजेपी के लिए आदमखोर जैसे शब का इस्तेमाल कर दिया है। 


सबको एकजुट होना होगा 

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "जैसे आदमखोर होता है ना वैसे ही 𝐁𝐉𝐏 आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है। आरक्षण चोर है। 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में हमारे द्वारा जातिगत गणना के उपरांत दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाए गए 𝟔𝟓% आरक्षण को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में नहीं डाला और केस में फँसा दिया।" इसी पोस्ट में तेजस्वी यादव ने आगे कहा "हमारे द्वारा बिहार में की गयी 𝟑,𝟓𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक प्रक्रियाधीन नौकरियों में 𝟔𝟓% आरक्षण के लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सबको एकजुट होकर आरक्षण चोर 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 को सबक़ सिखाना है। "


दरअसल, इस साल के अंत तक अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा के चुनाव होने है इसके लिए लगातार एनडीए और महगठबंधन के दल सक्रिय होते हुए बिहार का दौरा कर रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार का दौरा कर राज्य में सियासी हलहल को तेज़ कर दिया है। वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की बिहार के अलग-अलग इलाक़ों में की गई यात्रा ने चुनाव का माहौल बना दिया है।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement