कांग्रेस सांसद शशि थरूर के फिर बगावती तेवर, पार्टी लाइन से हटकर ट्रंप के टैरिफ पर दिया रिएक्शन, कहा- हमारे पास मजबूत घरेलू बाजार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. इसके अलावा उन्होंने भारत पर जुर्माना लगाने की भी बात कही है. ट्रंप के टैरिफ वाले एलान के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार से तमाम सवाल किए. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर की टिप्पणी भी सामने आई है.

Author
31 Jul 2025
( Updated: 09 Dec 2025
03:57 PM )
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के फिर बगावती तेवर, पार्टी लाइन से हटकर ट्रंप के टैरिफ पर दिया रिएक्शन, कहा- हमारे पास मजबूत घरेलू बाजार

थरूर ने पार्टी लाइन से हटकर साफ शब्दों में कहा कि हमारे पास एक अच्छा और मजबूत घरेलू बाजार है. हमें अपने वार्ताकारों को सर्वोत्तम संभव सौदा खोजने के लिए पूरा समर्थन देना चाहिए. थरूर का ये बयान कांग्रेस के अन्य नेताओं से थोड़ा अलग है. 

पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस सांसद का बयान 

ट्रंप के टैरिफ वाले एलान के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने सरकार से तमाम सवाल किए. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर की टिप्पणी भी सामने आई है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमारे पास एक अच्छा और मजबूत घरेलू बाजार है. हमें अपने वार्ताकारों को सर्वोत्तम संभव सौदा खोजने के लिए पूरा समर्थन देना चाहिए. थरूर का ये बयान कांग्रेस के अन्य नेताओं से थोड़ा अलग जरूर है.

संसद परिसर में समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण वार्ता है. हम कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं. अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं है जिसके साथ बातचीत चल रही है. यूरोपीय संघ के साथ हमारी बातचीत चल रही है, हमने ब्रिटेन के साथ एक समझौता कर लिया है, और हम अन्य देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. अगर हम अमेरिका में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते, तो हमें अमेरिका के बाहर अपने बाजारों में विविधता लानी पड़ सकती है.

हमारे पास एक अच्छा और मजबूत घरेलू बाजार

थरूर ने आगे कहा कि "हमारे पास कोई विकल्प नहीं है. अगर अमेरिका अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से अनुचित है, तो हमें कहीं और जाना होगा. यही भारत की ताकत है. हम चीन की तरह पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं हैं. हमारे पास एक अच्छा और मजबूत घरेलू बाजार है. हमें अपने वार्ताकारों को सर्वोत्तम संभव सौदा खोजने के लिए पूरा समर्थन देना चाहिए. अगर कोई अच्छा सौदा संभव नहीं है, तो हमें पीछे हटना पड़ सकता है."

यह भी पढ़ें

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया. इसके अलावा उन्होंने भारत पर जुर्माना ठोकने की भी बात कही. भारत की ओर से ट्रंप के इस फैसले पर कहा गया कि भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष और दोनों के लिए फायदेमंद व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं. भारत ने साफ किया कि वह इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें