महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम योगी का बड़ा फैसला, व्यवस्था बेहतर करने के लिए भेजे 5 विशेष सचिव
महाकुम्भ में भगदड़ के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें मेला क्षेत्र से लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़े तमाम बड़े फैसले लिए गए. जहां एक और हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए तो वहीं सीएम योगी ने् सबकी सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए और महाकुंभ में प्रयागराज में मंडलायुक्त रहे आशीष गोयल, और एडीए के वीसी रहे भानु गोस्वामी को तैनात किया है. इनके अलावा 5 विशेष सचिव को भी कुंभ की व्यवस्थाएं बेहतर करने की जिम्मेदारी दी गई है.
Follow Us:
महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। तमाम लोग घायल हुए। लेकिन सवाल यही उठ रहा है कि आख़िर ये भगदड़ हादसा थी या किसी कि साज़िश। इसका पता लगाने के लिए अब सीएम योगी युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। क्योंकि कुंभ में दो स्नान तक सब कुछ ठीक चल रहा है।लेकिन तीसरे स्नान पर जैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर विपक्ष ने शोर मचाया। योगी सरकार की व्यवस्थाओं पर बेवजह माहौल बनाया ।अगले ही सुबह भगदड़ की खबर सामने आ गई। ऐसे में अब ना सिर्फ कुंभ में NSG ने मोर्चा संभल लिया है। बल्कि सीएम योगी ने भी अपने पांच योद्धा कुंभ में उतार दिए हैं।फैसला लिया गया है कि अब।
महाकुंभ हादसे की न्यायिक जांच होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच आयोग गठित किया गया। आयोग एक महीने में अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगा। भगदड़ में मारे गए लोगों के घरवालों को 25-25 लाख योगी सरकार देगी।
बता दें की न्यायिक आयोग भगदड़ के कारणों के साथ ही उन परिस्थियों की भी जांच करेगा। जो हादसे का कारण बनी।भीड़ में किसी ने साजिश तो नहीं रची थी। इसका भी पता लगाया जाएगा। सरकार इस हादसे को लेकर बेहद सख्त हो गई है। यही वजह है कि सीएम योगी ने फैसला लिया है कि आने वाले स्नान पर्वों पर और कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार प्रयागराज जाएंगे ।उसके बाद दोनों घटना हालात का जायजा लेंगे और घटना की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट देंगे। क्योंकि अब सीएम योगी किसी भी हाल में लापरवाही बरतने वालों को बख्शने के मूड में नहीं हैं। इसी वजह है कि अब सीएम योगी ने अधिकारियों को बेहतर प्रबंध करने का निर्देश दिए है।
कुंभ में प्रयागराज में मंडलायुक्त रहे आशीष गोयल, एडीए के वीसी रहे भानु गोस्वामी को तैनात किया गया है। 5 विशेष सचिव को कुंभ की व्यवस्थाएं बेहतर करने की जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी अधिकारी 12 फरवरी तक प्रयागराज में रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे। कुंभ में अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा।
इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलों के अधिकारियों को प्रयागराज प्रशासन से संपर्क समन्वय बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं।ताकी भीड़ को सही ढंग से काबू किया जा सके।यानी की अब योगी सरकार इस हादसे की परतें खोलने की तैयारी तो कर ही रही है। बल्कि शासन प्रशासन स्तर पर जो भी कमियां रहीं उन्हें दूर करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। क्योंकि कुंभ का ये हादसा वाकई दिल दहला देने वाला था। यही वजह है कि जैसे ही घटना की खबर सामने आई। सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक अलर्ट मोड में जुट गए। घटना की जानकारी देते देते सीएम योगी तो भावुक ही हो गए।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement