मारीच की तरह घुसा और गोली लगी तो...’, CM योगी ने दिशा पाटनी केस का जिक्र करते हुए कहा—UP में कानून तोड़ा तो होगा यही हाल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सख्त रुख अपनाने का संदेश दिया. बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों को यूपी में कोई जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा कि महिला अपराध में शामिल बाहरी अपराधी ने गलती स्वीकार की और चेतावनी दी कि आगे ऐसा दुस्साहस नहीं करेगा.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सूबे में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने हाल ही में बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना का हवाला देते हुए कहा है कि अपराधियों को अब उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं मिलेगी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून तोड़ने वालों का अंजाम वही होगा, जैसा बरेली की घटना में हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अपराधी मारीच बनकर प्रदेश में घुसा था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद वह चिल्लाने लगा कि गलती हो गई, जो मैं उत्तर प्रदेश में आ गया.
जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर
योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने साफ कहा कि महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के खिलाफ कोई भी काम करने वाला अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया और कहा कि यह कदम महिला सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में अहम है.
प्रदेश में मारीच की तरह घुसा था अपराधी: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि आपने कल देखा होगा कि महिला अपराध में शामिल एक अपराधी बाहर से आया था. वह जैसे मारीच की तरह घुसा, लेकिन जब प्रदेश की पुलिस ने उसे निशाना बनाया, तो वह चिल्ला उठा कि सर, मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया हूँ और आगे से ऐसा दुस्साहस नहीं करूंगा. यही दंड उन सभी अपराधियों का होगा, जो महिलाओं की सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करेंगे. उनका सम्मान और स्वावलंबन सुरक्षित रहेगा, और ऐसे अपराधियों के सामने हमेशा यही चुनौती खड़ी रहेगी.
महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में वृद्धि
सीएम ने बताया कि 2017 तक यूपी पुलिस में केवल 10 हजार महिला कार्मिक थीं, लेकिन 2017 के बाद हुए भर्ती अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 44 हजार से अधिक हो गई है. उन्होंने कहा कि पहले चुनौती यह थी कि महिलाओं की ट्रेनिंग कहां कराई जाए, लेकिन अब प्रदेश में ही 60,200 से अधिक पुलिस आरक्षियों की प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध है.
महिला हो रहीं आत्मनिर्भर
मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि 2017 से पहले पोषाहार योजनाओं में कई खामियां थीं और महिलाएं उनका लाभ नहीं ले पा रही थीं, लेकिन अब 60 हजार से अधिक महिला स्वयंसेवी समूह (SHG) की बहनें हर महीने आय अर्जित कर रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं. योगी ने कहा कि पहले बेटी की सुरक्षा और रोजगार पर खतरे मंडरा रहे थे, और नौकरी में बड़े पैमाने पर धांधली होती थी. लेकिन अब सरकार ने बेटियों की सुरक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं.
महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं
योगी आदित्यनाथ ने दोहराया कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का हश्र वही होगा, जो बरेली की घटना में हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं है. उनके मुताबिक, महिला अपराध के मामलों में अपराधियों को पहले चेतावनी, फिर त्वरित कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
प्रदेश की पहचान यहां की कानून व्यवस्था
मुख्यमंत्री के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अपराध और महिला सुरक्षा को लेकर अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है. प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस बल को आधुनिक तकनीक और संसाधन उपलब्ध कराए हैं. महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिससे अपराधियों को जेल तक पहुंचने से पहले ही रोकने का काम किया जा रहा है.
बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ ने यह साफ कह दिया है कि उत्तर प्रदेश में कानून और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी. अपराधियों को चेतावनी है कि प्रदेश में अपराध करना महंगा पड़ेगा. महिला सुरक्षा, उनका सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. इस दिशा में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है, और जो भी अपराध करेगा, उसका अंजाम बरेली की घटना जैसा ही होगा.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें