लोकगीत कलाकार की फरियाद पर CM योगी ने दिलाया मंच, कहा- स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा पूरा सम्मान
'जनता दर्शन' में एक महिला कलाकार भी पहुंचीं. उन्होंने मुख्यमंत्री से बताया कि वे लोकगीत कलाकार हैं. उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम करना है. मंच दिला दीजिए. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल उन्हें कार्यक्रम दिलाने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जनपद में लोक कलाओं को प्राथमिकता दे रही है. हर जगह अनेक आयोजन भी कराए जाते हैं. इसमें पंजीकृत व अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को मौका मिले.
Follow Us:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के उपरांत सोमवार को फिर 'जनता दर्शन' किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई जनपदों से आए हर पीड़ित से मुलाकात की, उनके पास पहुंचकर समस्या सुनी, फिर अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में उचित निस्तारण कराएं. पीड़ितों से फीडबैक भी लें.
CM योगी ने 50 से अधिक पीड़ितों की सुनी समस्या
इस दौरान लगभग 50 से अधिक पीड़ितों ने अपनी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. फरियादियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आपकी सेवा ही सरकार की प्राथमिकता है.
जन-आकांक्षाओं के संवाहक, सेवा और संकल्प के प्रतीक मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित 'जनता दर्शन' में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 27, 2025
महाराज जी ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी… pic.twitter.com/9RjA82Gml1
'जनता दर्शन' के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है. इस पर सीएम योगी ने इसकी जांच कर तत्काल कब्जा हटवाने के निर्देश दिए. वहीं एक पीड़ित ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने अस्पताल से एस्टिमेट बनवाने को कहा. उन्होंने कहा कि धन के अभाव में किसी पीड़ित का इलाज अधूरा नहीं रहेगा. सरकार हर जरूरतमंद के इलाज की व्यवस्था के लिए खड़ी है.
लोकगीत कलाकार ने मांगी CM योगी से मदद
'जनता दर्शन' में एक महिला कलाकार भी पहुंचीं. उन्होंने मुख्यमंत्री से बताया कि वे लोकगीत कलाकार हैं. उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम करना है. मंच दिला दीजिए. इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल उन्हें कार्यक्रम दिलाने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जनपद में लोक कलाओं को प्राथमिकता दे रही है. हर जगह अनेक आयोजन भी कराए जाते हैं. इसमें पंजीकृत व अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों को मौका मिले.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए पीड़ितों की समस्या का समाधान कराने के निर्देश
इस दौरान पुलिस से जुड़े मामले भी आए. कई लोगों ने पारिवारिक मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी शिकायत रखी. पुलिस से जुड़े मामलों पर मुख्यमंत्री ने इसे दिखवाने और पीड़ितों की समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जन-जन की समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रतिबद्ध सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जनसमस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश दिए.''
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें