Advertisement

CM योगी ने विजयादशमी पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को अर्पित किए श्रद्धा-सुमन

देशभर में आज दशहरा बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व केवल प्रभु श्री राम की विजय का प्रतीक नहीं, बल्कि सत्य, अहिंसा और देशभक्ति की याद भी दिलाता है. आज दो अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई जा रही है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी हैं.

Source: X/ @myyogiadityanath

देशभर में आज दशहरा बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व केवल प्रभु श्री राम की विजय का प्रतीक नहीं है, बल्कि सत्य, अहिंसा और देशभक्ति के मूल्यों की याद भी दिलाता है. वहीं, आज का दिन और भी खास इसलिए बन गया क्योंकि आज दो अक्टूबर है और देश अपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मना रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और दोनों महान नेताओं को नमन किया.

सीएम योगी ने विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी. उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि, 'सत्य, सन्मार्ग, संस्कार, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय का प्रतीक महापर्व विजयादशमी सभी श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों के लिए खुशियों और आशीर्वादों से भरा हो.' उन्होंने यह भी कहा कि 'प्रभु श्री राम की कृपा से हर हृदय धर्म और सत्य के आलोक से आलोकित हो. सियावर रामचंद्र की जय.'

CM योगी ने दोहराया महात्मा गांधी का संदेश

सीएम योगी ने महात्मा गांधी की जयंती पर भी विशेष ध्यान दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए गांधी जी को शत-शत नमन किया और प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा कि बापू का सत्य, अहिंसा, स्वराज और स्वदेशी का सिद्धांत आज भी हम सभी को सेवा, सत्यनिष्ठा और सद्भाव के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है. महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलाए गए स्वतंत्रता आंदोलन ने पूरी दुनिया को यह दिखाया कि अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं.

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत 

सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सरलता, शुचिता, दृढ़ता और त्याग की प्रतिमूर्ति शास्त्री जी की जीवनशैली आज भी करोड़ों नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर हर नागरिक राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यपरायणता के मार्ग पर चल सकता है. सीएम योगी ने कहा दशहरा और गांधी-शास्त्री जयंती का यह संगम हमें याद दिलाता है कि जीवन में विजय केवल बाहरी युद्धों में नहीं, बल्कि सत्य, नैतिकता और सेवा के पथ पर भी संभव है. इस अवसर पर हर घर में खुशियों की लहर, समाज में सद्भाव और देश के प्रति निष्ठा की भावना देखने को मिली. 

बताते चलें कि देशभर में दशहरा और गांधी-शास्त्री जयंती का संगम न केवल उत्सव की भावना को बढ़ा रहा है, बल्कि हमें अपने महान नेताओं के आदर्शों और जीवन मूल्यों की याद भी दिला रहा है. सीएम योगी के संदेशों ने इसे और भी विशेष बना दिया है, जो सत्य, अहिंसा, सेवा और देशभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं. इस अवसर पर हर नागरिक ने अपने घरों में खुशियों का उत्सव मनाया और समाज में सद्भाव और राष्ट्रभक्ति की भावना को महसूस किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →