Advertisement

गोरखनाथ मंदिर में महानवमी पर CM योगी का भव्य कन्या पूजन, मातृशक्ति के सम्मान और सुरक्षा पर दिया बड़ा संदेश

गोरखनाथ मंदिर में महानवमी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने परंपरा अनुसार कन्या और बटुक पूजन किया. नौ नन्हीं बालिकाओं के पांव धोकर उन्हें चुनरी, उपहार और दक्षिणा दी. छह महीने की बच्ची और हनुमानजी के वेश में आए बालक का भी पूजन हुआ. पूजन के बाद सीएम ने स्वयं अपने हाथों से कन्याओं और बटुकों को भोजन परोसा और उनके साथ संवाद भी किया.

Screengrab/ X @myyogiadityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने नवरात्रि के नौवें दिन गोरखनाथ मंदिर में महानवमी पर भव्य अनुष्ठान किया. इस अवसर पर सीएम योगी जो गोरक्षपीठाधीश्वर भी हैं, उन्होंने परंपरा अनुसार नौ दुर्गा स्वरूपी कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे और उनका विधिपूर्वक पूजन किया. उन्होंने चुनरी ओढाई, आरती उतारी, पुष्प और उपहार देकर आशीर्वाद लिया फुलस्टॉप इस दौरान बटुक पूजन भी संपन्न हुआ. इस दौरान उन्होंने नारी शक्ति और उनके सम्मान को लेकर भी कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. 

CM योगी ने खुद परोसा भोजन 

महानवमी के अवसर पर सीएम योगी ने मंदिर के अन्न क्षेत्र के प्रथम तल स्थित भोजन कक्ष में पीतल के परात में जल से नौ नन्हीं बालिकाओं के बारी-बारी पांव धोए. दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही और अक्षत का तिलक लगाया गया फुलस्टॉप पुष्प और दुर्वा से उनका अभिषेक किया गया, माला पहनाई और उपहार तथा दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया गया. इस अवसर पर छह महीने की एक बच्ची और हनुमानजी के वेश में आए एक बालक का भी पूजन किया गया. पूजन के बाद सीएम योगी ने स्वयं अपने हाथों से सभी कन्याओं और बटुकों को ताजा भोजन परोसा. उनकी सत्कार और स्नेहपूर्ण भावभूमि देखकर वहां मौजूद लोग प्रसन्न नजर आए. कन्या पूजन और भोजन वितरण के दौरान सीएम ने निरंतर संवाद बनाए रखा और यह सुनिश्चित किया कि किसी की थाली में कोई कमी न रहे. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य सतुआ बाबा आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे. प्रात:काल सीएम योगी ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधिपूर्वक आराधना कर परंपरा का शुभारंभ किया. 

हमने नारी शक्ति को सम्मान दिया है: सीएम योगी

कन्या पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, 'भारत ने हमेशा से नारी शक्ति के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखा है. हर एक क्षेत्र में हर कालखंड में भारत की परंपरा में नारी शक्ति को सम्मान दिया है. उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखा है. आज भी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नारी शक्ति ने जहां भी उन्हें लीडरशिप मिली है, अपनी ताकत का एहसास अपनी सामर्थ्य और शक्ति का एहसास और जोर तरीके से करके दुनिया को अचंभित किया है. शारदीय नवरात्रि के अवसर पर हम लोगों ने प्रदेश के अंदर भी मातृशक्ति की सुरक्षा उनके सम्मान और स्वावलंबन से जुड़े हुए मिशन शक्ति के पंचम चरण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया था और मुझे प्रसन्नता है कि प्रत्येक जनपद में कदम उठाए गए उससे समन्वित वहां अत्यंत सराहनीय रहे हैं. 

महिला सुरक्षा के लिए हुए कई कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'समाज में अगर बेटी सुरक्षित है, नारी शक्ति अपने आप को सुरक्षित और सम्मानित स्थिति में पाती है तो ये मान के चलिए के समाज की सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता है. और समाज अपने आप को सम्मानित महसूस करता है. प्रदेश के अंदर 22 सितंबर से ही हम लोगों का एक कार्यक्रम सफलता की एक नई ऊंचाइयों की ओर पहुंच रहा है वहीं पर अवांछनीय तत्वों से निपटने के लिए एंटी रोमियो स्कॉवड के साथ- साथ हम लोगों ने अलग-अलग स्तर पर इन कार्यक्रमों के प्रति केवल आम नागरिकों को बल्कि बेटियों को भी सुरक्षित और जागरूक रखने के लिए अनेक कार्यक्रम कराए हैं.

बताते चलें कि गोरखनाथ मंदिर में महानवमी के अवसर पर हुए इस भव्य आयोजन ने परंपरा, श्रद्धा और सामाजिक संदेश का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया. कन्या पूजन से लेकर मातृशक्ति के सम्मान और सुरक्षा को लेकर सीएम योगी की प्रतिबद्धता ने इस पर्व को और भी खास बना दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →