‘गजवा-ए-हिंद की हिम्मत करके तो देखो...’, CM योगी की उपद्रवियों को दो टूक चेतावनी, कहा- छांगुर जैसा कर देंगे हाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के समय उपद्रव की चेतावनी दी और कहा कि 'गजवा-ए-हिंद' जैसी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को उत्तर प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम ने इन गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया और कहा कि जो देशद्रोही व दुष्कर्मियों जैसे अपराधी हैं, उन्हें सख्त परिणाम भुगतने होंगे.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ रविवार को नवरात्र के सप्तमी के दिन बलरामपर पहुंचे. यहां सीएम योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया. इसके बाद सीएम योगी ने बलरामपुर को 825.29 करोड़ की 124 परियोनाओं की सौगातें दीं. इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर पर्व और त्योहारों के समय उपद्रव करने वालों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि गजवा-ए-हिन्द भारत की धरती पर नहीं होगा. उपद्रव करने वालों का जहन्नुम का टिकट कटवा कर दे दिया जाएगा.
उपद्रवियों का छांगुर जैसा होगा हाल: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "कुछ लोग रहते तो भारत में है लेकिन गजवा-ए-हिंद का नारा लेकर के भारत के अंदर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे है. गजवा-ए-हिंद हिंदुस्तान की धरती पर नहीं होगा. हमारे देश की धरती दैवीय महापुरुषों और अवतारी महापुरुषों की है. इसलिए गजवा-ए-हिंद का सपना देखना जहन्नुम में जाने के टिकट का रास्ता पैदा कर देगा." सीएम योगी ने आगे चेतावनी भरे अंदाज में यह भी कहा कि 'अगर किसी को जहन्नुम में जाना हो तो गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता फैलाने का प्रयास करें. और जो लोग इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हैं, वो भी कान खोलकर सुन लें. देर-सबेर छांगुर जैसे हाल तो उनके भी होने ही हैं."
भ्रम फैलाने की करते हैं साज़िश
सीएम योगी ने कहा कालनमीयों का यही हाल है, कैसे भ्रम पैदा हो इसका प्रयास करते है. जैसे जलालुद्दीन ने अपना उपनाम छांगुर बाबा रख दिया था. जिससे हिन्दू भ्रम में रहे लेकिन पापी कितना भी अपने पाप को छिपाने का प्रयास करेगा उसका समय तो पूरा होता ही है. छांगुर जैसे दुष्कर्मियों और राष्ट्रद्रोही द्वारा ऐसी ही कार्य बलरामपुर की धरती पर करने का प्रयास किया गया है इसलिए हमें सतर्क रहना होगा. जो लोग हिंदुस्तान की धरती पर रहकर हिन्दू विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं हमे उन्हें शक्ति से जवाब देना होगा.
बरेली जैसे पिटोगे: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे यह भी कहा कि "जिसने भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया, जो भी महिला और बेटियों की सुरक्षा पर सेंध लगाने का प्रयास करेगा, जो भी पर्व और त्योहारों में उपद्रव करेगा. उसको बिना मांगे जहन्नुम में टिकट काट के हम दिला देंगे. इतना उसके लिए पर्याप्त होगा. उत्तर प्रदेश में अराजकता स्वीकार नहीं होगी. विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी जब सुनिश्चित की गई है तो आज गांव-गांव का विकास हो रहा है. तो फिर अराजकता कैसे हो रही है. कुछ लोगों को माहौल खराब करने की छूट नहीं देनी चाहिए. यह वही लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश भ्रष्ट सरकारों के साथ मिलकर प्रदेश की पहचान का संकट खड़ा किया था, यह वही लोग हैं जो प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था. अब बीते कई सालों में उनकी मंशा सफल नहीं हुई तो, अब नए-नए तौर तरीके अपना रहे हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि वह जितना सोचते हैं, उससे ज्यादा हमारी पहले से तैयारी रहती है और जब दुस्साहस करेंगे, ऐसे ही पिटोगे जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो."
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे ने नवरात्रि की आस्था और विकास दोनों का संदेश दिया. एक ओर उन्होंने मां पाटेश्वरी के चरणों में उत्तर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं दूसरी ओर करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्र के विकास को नई गति देने का वादा किया. श्रद्धा और प्रगति का यह संगम लोगों में उत्साह और उम्मीद दोनों जगाने वाला रहा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement