CM योगी ने दिया भरोसा... UP में दिवाली से पहले सभी 75 जिलों में लगेगी ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ की प्रदर्शनी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार न केवल स्थानीय उद्योगों और रोजगार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और ब्रांडिंग के माध्यम से प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. यह पहल राज्य के हर जिले की समृद्धि और विकास की नई कहानी लिखने में सहायक साबित होगी.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के प्रत्येक जिले की पहचान और आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में सरकार दिवाली से पहले प्रदेश के 75 जिलों में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत स्थानीय उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी आयोजित कराने जा रही है. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य न केवल उत्पादों की बिक्री बढ़ाना है, बल्कि उनकी ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार को भी मजबूत करना है.
गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह जानकारी साझा की. इस बैठक में चैंबर के अध्यक्ष आरएन सिंह और पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल सहित कई उद्यमी मौजूद थे, जिन्होंने गोरखपुर में बड़ी प्रदर्शनी आयोजित करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने बताया कि गोरखपुर में विशेष रूप से टेराकोटा और रेडीमेड गारमेंट के उत्पादों पर जोर रहेगा.
गारमेंट सेक्टर में विशेष ध्यान
बैठक में गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री को लेकर भी चर्चा हुई. पूर्व अध्यक्ष विष्णु अजीत सरिया ने बताया कि गारमेंट सेक्टर राज्य में रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत है. गोरखपुर के आकाश यादव और अशोक दास जैसे उद्यमियों ने रेडीमेड गारमेंट यूनिट स्थापित कर क्षेत्र को नई पहचान दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया कि सरकार गारमेंट सेक्टर को प्रोत्साहन देने और उद्योगों के विकास के लिए हर संभव मदद करेगी.
सामाजिक जिम्मेदारी की अहम पहल
इस अवसर पर उद्यमियों ने सामाजिक उत्तरदायित्व की अपनी पहलों का भी ज़िक्र किया. एसडी इंटरनेशनल के एमडी विनय अग्रवाल ने जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क फूड वैन संचालित करने की योजना साझा की, वहीं गीडा में फोम और मैट्रेस यूनिट संचालित करने वाले वीरसेन सिंह ने 1000 रजाई वितरित करने की जानकारी दी. इस तरह के प्रयास स्थानीय समुदायों और समाज के लिए प्रेरणादायक साबित हो रहे हैं. बैठक के अंत में मुरादाबाद के प्रमुख उद्योगपति सौरो जैन ने मुख्यमंत्री को शाल भेंटकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था और उद्यमियों के सहयोग से औद्योगिक विकास की गति तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में राज्य के स्थानीय उत्पाद न केवल राष्ट्रीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएंगे.
बताते चलें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार न केवल स्थानीय उद्योगों और रोजगार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और ब्रांडिंग के माध्यम से प्रदेश के उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. यह पहल राज्य के हर जिले की समृद्धि और विकास की नई कहानी लिखने में सहायक साबित होगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement