CM योगी ने सफाईकर्मियों को दिया दिवाली गिफ्ट... अब सीधे बैंक खाते में आएंगे 20 हजार, साथ में मिलेगा मुफ्त इलाज का लाभ
दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों को बड़ी सौगात दी है. वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में उन्होंने घोषणा की कि सफाईकर्मियों को अब ₹16,000 से ₹20,000 प्रति माह की राशि सीधे बैंक खातों में मिलेगी. साथ ही, सभी को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे वे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले सफाईकर्मियों के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह के दौरान सीएम योगी ने घोषणा करते हुए बताया कि अब सफाईकर्मियों को ₹16,000 से ₹20,000 प्रति माह की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी. इसके साथ ही, सभी सफाईकर्मियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा.
सफाईकर्मियों का नहीं होने देंगे शोषण: सीएम योगी
यूपी की योगी सरकार का यह कदम न केवल सफाईकर्मियों के शोषण को रोकने की दिशा में अहम है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा को भी मजबूत करेगा. इस घोषणा से समारोह में मौजूद सफाईकर्मियों के चेहरों पर खुशी झलकने लगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान स्पष्ट कहा कि अब किसी भी सफाईकर्मी के साथ अन्याय या शोषण नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा सफाईकर्मियों के खाते में ₹16,000 से ₹20,000 तक की राशि सीधे भेजी जाएगी, ताकि उन्हें मेहनत का पूरा लाभ बिना किसी बिचौलिये के मिल सके. सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि जो लोग समाज को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी सरकार की है. इसी के तहत सभी सफाईकर्मियों को आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा, जिससे वे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे. इस घोषणा और सम्मान से सफाईकर्मियों के चेहरों पर खुशी और संतोष की झलक साफ दिखाई दी.
विपक्षी दलों पर भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक भावनात्मक और प्रेरक संदेश देने के साथ ही विपक्ष की समाजवादी और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस बार की दीपावली तभी सार्थक होगी, जब प्रदेश के हर सफाईकर्मी के घर मिष्ठान और दीपक की रोशनी पहुंचे. सीएम योगी ने अपील की कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही सच्ची समरसता है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य लोगों को जोड़ने का है, तोड़ने का नहीं, क्योंकि समाज में फूट डालने का काम पहले से ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियाँ कर रही हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के सम्मान में गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा भी की, जिससे पूरा माहौल भावनाओं और उत्साह से भर गया.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह घोषणा न केवल सफाईकर्मियों के जीवन में आर्थिक सशक्तिकरण लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि समाज में सम्मान और समानता की भावना को भी मजबूत करती है. दिवाली जैसे बड़े पर्व के मौके पर किया गया यह ऐलान साफ बताता है कि सरकार अब उन हाथों को पहचान रही है जो प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखते हैं. आने वाले समय में यदि ये वादे जमीनी स्तर पर पूरी तरह लागू होते हैं, तो यह पहल सफाईकर्मियों के जीवन में नई रोशनी और उम्मीद की किरण लेकर आएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें