CM नीतीश के बेटे निशांत का तेजस्वी यादव और PK पर पलटवार, बताया कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा ?
इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर है। निशांत इन दिनों मीडिया के हर सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दे रहे है।
Follow Us:
देश की राजधानी दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा राजनीतिक तौर पर चर्चा मौजूदा समय में बिहार की हो रही है। बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने है। इसको लेकर सियासी दलों सक्रियता सूबे में बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी बिहार का दौरा कर चुके है। हालांकि इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर है। निशांत इन दिनों मीडिया के हर सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दे रहे है। इस बीच एक बार फिर उन्होंने अपने पिता नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है और उन्हें साफ-साफ कह दिया है कि वह अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री रह सकते है, वह पूरी तरीके से स्वस्थ है।
पिता का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक
दरअसल, निशांत से पत्रकारों ने जब यह सवाल पूछा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जन स्वराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर नीतीश कुमार को लेकर यह कह रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य अब ठीक नहीं है इस पर निशांत ने जवाब दिया और कहा "पिताजी 100 फ़ीसदी ठीक है। किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम जनता के दरबार में ले चलते है, जनता देखेगी की कौन क्या कह रहा है और क्या सच्चाई है। वह एकदम स्वस्थ है और अगले 5 साल बहुत आराम से मुख्यमंत्री बनकर सरकार चला सकते है।" निशांत ने आगे कहा कि "पिताजी पूरे बिहार में प्रगति यात्रा किए हैं 38 जिलों की यात्रा के दौरान क्या कोई कमी दिखी? अभी प्रधानमंत्री के साथ सबके सामने दिखे, राष्ट्रपति आई तो उनके सामने दिखे। जो सत्य है वह जनता जानती है। अगले 5 साल तक वह मुख्यमंत्री रह सकते हैं।"
अभी चुनाव में समय है
वही जब निशांत से यह सवाल किया गया कि बीजेपी नीतीश कुमार को साइड कर देगी ऐसा विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बिहार आए तो उन्होंने साफ किया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "पहले भी सबलोगो ने साफ कहा है कि वही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। मैं ज्यादा नही जानता, लोग बैठेंगे और निर्णय लेंगे। अभी चुनाव में समय है अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होना है। जब समय नजदीक आएगा तो जेडीयू पिताजी को कैंडिडेट घोषित करेगी फिर एनडीए घोषित करेगी।" इस दौरान निशांत तेजस्वी यादव द्वारा निशांत को आरजेडी में शामिल होना चाहिए इस बयान पर कोई भी जवाब न देकर चुप्पी साधे रखी।
पिता ने बिहार को बदला
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री के बेटे निशांत ने अपने पिता नीतीश कुमार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इन 19 सालों में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है सड़के, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हर सेक्टर में विकास के कार्य हुए है। लॉ एंड ऑर्डर पर सबसे ज्यादा काम हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान पिताजी का कोई भी मोटिव नहीं था किसी चीज का। बस जनता का भला करना उनकी प्राथमिकता रही। आपने उन्हें 43 पर ला दिया फिर भी उन्होंने विकास के काम में कोई कमी नहीं छोड़ी । इस बार तो जनता को चाहिए कि उन्हें जिताए।"
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement