CM मान ने किया 100 करोड़ का ऐलान.. पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में शुरू होगा विशेष अभियान, जानें कैसे बदलेंगे हालात
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार की बाढ़ राहत और पुनर्वास कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं और प्रभावित गांवों में सफाई, मेडिकल कैंप, पशुओं का टीकाकरण और मंडियों की तैयारी जैसे काम तेज़ी से किए जा रहे हैं.
Follow Us:
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार की बाढ़ राहत और पुनर्वास कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं और प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहे हैं. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि गांवों की साफ-सफाई, मेडिकल कैंप, पशुओं का टीकाकरण, सामुदायिक भवनों की मरम्मत और मंडियों की तैयारी जैसे कार्य तेज़ी से किए जा रहे हैं.
पंजाब सरकार ने बनाई 100 करोड़ की योजना
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि पानी उतरने के बाद किए जाने वाले कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है. सरकार 2300 गांवों में सफाई अभियान चला रही है, जिसे 25 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली और मजदूर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. सीएम मान ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सफाई अभियान के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए फॉगिंग भी की जाएगी. हर गांव को शुरुआत में 1 लाख रुपये दिए जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त राशि दी जाएगी. सरकार 2300 गांवों में मेडिकल कैंप लगाएगी. आम आदमी क्लीनिकों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर चिकित्सा कर्मी हर समय मौजूद रहेंगे. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 550 एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी.
सार्वजनिक स्थलों और तालाबों की होगी मरम्मत
मुख्यमंत्री ने बताया कि धर्मशाला, पंचायत घर और स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थलों की मरम्मत का काम 15 अक्टूबर तक पूरा होगा. तालाबों की सफाई 22 अक्टूबर तक की जाएगी. इस काम में गैर-सरकारी संगठनों और युवा क्लबों की मदद भी ली जाएगी. मान ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित 2300 गांवों की फसलें बर्बाद हो गईं, लेकिन बाकी 11 हजार गांवों में किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी. 16 सितंबर से सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी और प्रभावित मंडियों को 19 सितंबर तक ठीक कर दिया जाएगा. अब तक 713 गांवों में ढाई लाख से ज्यादा पशु प्रभावित हुए हैं. इनके इलाज और देखभाल के लिए हर गांव में वेटनरी डॉक्टर तैनात रहेंगे. पशुओं की सफाई का अभियान 30 सितंबर तक पूरा होगा.
अफवाहों पर दिया जवाब
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत प्रचार कर रहे हैं. वह दो दिन अस्पताल में भर्ती थे और इस दौरान मीडिया में नए मुख्यमंत्री बनाए जाने की बातें की गईं. मान ने कहा कि लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और राज्यपाल को भी प्रदेश के हित में केंद्र के सामने सही बात रखनी चाहिए.
बताते चलें कि इस पूरी योजना और राहत कार्यों से यह स्पष्ट हो गया है कि पंजाब सरकार प्रभावितों की मदद और बाढ़ से उबरने के प्रयासों में गंभीर और समर्पित है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की गति बढ़ाई है और किसानों, ग्रामीणों व पशुओं के लिए सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की है. विशेषज्ञ और विपक्ष के आलोचनाओं के बावजूद सरकार का फोकस अब प्रभावितों की जरूरतों को पूरा करने और प्रदेश में विश्वास बहाल करने पर केंद्रित है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement