‘सीएम धामी जिंदाबाद’, कांग्रेस के विधायक ने जनता से क्यों लगवाया ये नारा ?
कांग्रेस के विधायक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में नारे लगवा रहे हैं, उन्होंने लोगों से 'सीएम धामी ज़िंदाबाद' के नारे लगवाए, जानिए क्यों
Follow Us:
प्रदेश अच्छे से चले, प्रदेश के हर व्यक्ति का ख़्याल रखा जाए, प्रदेश का विकास किया जाए, किसे से कोई भेदभाव न किया जाए, ये प्रदेश के मुखिया की मुख्य ज़िम्मेदारी होती है, और ये ज़िम्मेदारी एक मुख्यमंत्री बख़ूबी निभा रहें हैं, आज के दौर में एक तरफ़ जब राजनीति में जंग हो रही है, मर्यादाएं लांघी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ़ एक ऐसी भी मिसाल पेश की जा रही है, जिसे सुनकर आप भी तारीफ़ करेंगे, क्योंकि विरोधी विधायक भी सीएम ज़िंदाबाद के नारे लगा रहें है।
ये वीडियो उत्तराखंड में कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट का है, इस वीडियो में कांग्रेस के विधायक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में नारे लगवा रहे हैं, उन्होंने लोगों से 'सीएम धामी ज़िंदाबाद' के नारे लगवाए, बता दें कि, सीएम धामी अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया पहुँचे थे, जहां अगनेरी मंदिर में चैत्र अष्टमी मेले के शुभारंभ में शिरकत की दी, इस दौरान कांग्रेस के विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि, उन्हें धामी के समर्थन में नारे लगाने में कोई दिक्कत नहीं है, और ये बातें कांग्रेसी विधायक ने इसलिए कही क्योंकि, सीएम धामी विकास कार्यों में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं।
ये तस्वीरें, ये सीएम धामी ज़िंदाबाद के नारे बता रहें हैं कि, वो प्रदेश के लिए किस तरह से काम कर रहें हैं, वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी विपक्षी नेता ने सीएम धामी की तारीफ की, इससे पहले भी कई बार विपक्षी नेताओं ने सीएम धामी के काम की सराहना की है।
बता दें कि, कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने सीएम से जीआइसी द्वाराहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंद्र लाल साह राजकीय इंटर कालेज रखने, सीएचसी चौखुटिया में 50 बेड की स्वीकृति, रामगंगा नदी और गगास में तटबंध निर्माण समेत छह मांगें रखीं थीं। मुख्यमंत्री ने मांगों को मान लिया और अधिकतर की घोषणा भी कर दी, इसपर विधायक मदन ने कहा कि विपक्षी विधायक होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर अमल किया, ऐसे में उन्होंने सीएम धामी की तारीफ़ की और ज़िंदाबाद के नारे लगवाए ।
अब कांग्रेसी विधायक ने भाजपाई सीएम की तारीफ़ की ज़िंदाबाद के नारे लगवाए तो फिर प्रदेश का राजनीति में तमाम चर्चे होने लगे, कयासबाजी होने लगी, ऐसे में कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने विधायक मदन बिष्ट के इस वीडियो पर कहा कि मदन बिष्ट ने जनप्रतिनिधि होने का दायित्व निभाया है, मुख्यमंत्री मात्र भाजपा के नहीं, समस्त प्रदेशवासियों के होते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने तस्वीरें साफ़ कर दी कि क्यों विधायक मदन विष्ट ने सीएम धामी ज़िंदाबाद के नारे लगवाए, वहीं इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने कांग्रेस विधायक की बातें मान ली और सबका साथ, सबका विकास की बात की।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement