सीएम धामी ने अमोड़ी में 1.60 करोड़ की 'वे साइड एमिनिटी' परियोजना का शिलान्यास किया, पर्यटन और स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस वे साइड एमिनिटी के अंतर्गत यात्रियों के लिए आरामदायक विश्राम स्थल, आधुनिक शौचालय, जलपान की सुविधा, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के बिक्री केंद्र जैसी अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. सरकार प्रत्‍येक वर्ग के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है.

Author
16 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:47 PM )
सीएम धामी ने अमोड़ी में 1.60 करोड़ की 'वे साइड एमिनिटी' परियोजना का शिलान्यास किया, पर्यटन और स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
Image_@pushkardhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आदर्श चंपावत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए अमोड़ी में लगभग 1.60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 'वे साइड एमिनिटी' परियोजना का शिलान्यास और भूमि पूजन किया.

सीएम धामी ने किया 'वे साइड एमिनिटी' परियोजना का शिलान्यास

मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत यह महत्वाकांक्षी परियोजना ग्राम उत्थान परियोजना (रीप) और उत्तराखंड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड, रुद्रपुर के सहयोग से स्थापित की जा रही है.

सीएम धामी ने कहा क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देना, यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना और स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करना है.

यात्रियों को मिलेगी ये सब सुविधा

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस वे साइड एमिनिटी के अंतर्गत यात्रियों के लिए आरामदायक विश्राम स्थल, आधुनिक शौचालय, जलपान की सुविधा, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के बिक्री केंद्र जैसी अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. सरकार प्रत्‍येक वर्ग के कल्‍याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है.

इस अवसर पर दायित्वधारी श्याम नारायण पांडे, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल मेहरा, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण व अन्य उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट में लिखा, ''चंपावत में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित देवतुल्य जनता को संबोधित किया. इस दौरान बुजुर्गों, नौजवानों एवं माताओं-बहनों द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत हूं. इस अवसर पर 115.23 करोड़ रुपए की लागत की 43 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत, नशामुक्त समाज, स्वच्छता, जल संरक्षण और आदर्श चंपावत के निर्माण हेतु डिजिटल हस्ताक्षर किए.''

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें