सीएम धामी का दीपावली से पहले उत्तराखंड कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, डीए बढ़ा और बोनस की घोषणा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना और त्योहारी सीजन में आर्थिक राहत देना है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है.

Author
15 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:43 PM )
सीएम धामी का दीपावली से पहले उत्तराखंड कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, डीए बढ़ा और बोनस की घोषणा
Image_@pushkardhami

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और शिक्षकों को दीपावली से पहले बड़ी सौगात दी है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है.

राज्य कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ा

इसके साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों को बोनस देने का भी फैसला लिया गया है.

सरकार के इस निर्णय से राज्य के ढाई लाख से अधिक कर्मचारी और शिक्षक लाभान्वित होंगे.अब राज्य कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया है.कर्मचारियों को जुलाई से अक्टूबर 2025 तक के बढ़े हुए भत्ते का भुगतान किया जाएगा.

बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपए तय

सरकार ने घोषणा की है कि 4,800 ग्रेड पे तक के कर्मचारियों को दीपावली बोनस मिलेगा.बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपए तय की गई है.वहीं, दैनिक वेतन भोगी और कैजुअल श्रेणी के कर्मचारियों को कुछ शर्तों के साथ 1,200 रुपए तक का बोनस दिया जाएगा.

राज्य सरकार कर रही है अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए कार्य 

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना और त्योहारी सीजन में आर्थिक राहत देना है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है.

सरकार ने कर्मचारियों के लिए पदोन्नति के मानकों में शिथिलता लाने का भी निर्णय लिया है ताकि अधिक से अधिक कर्मियों को प्रमोशन का अवसर मिल सके.इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन कोटा में वृद्धि करने की भी घोषणा की गई है.

इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

डीए बढ़ाने और बोनस देने के अलावा, सरकार ने पात्र कर्मचारियों को उत्पादकता असंबद्ध तदर्थ बोनस देने का भी ऐलान किया है.यह बोनस उन कर्मचारियों को मिलेगा जो सरकारी कार्यों में सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें

इस फैसले से राज्यभर के कर्मचारियों में खुशी की लहर है.दीपावली से ठीक पहले मिली इस राहत को कर्मचारियों ने 'त्योहार का तोहफा' बताया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें