ममता बनर्जी के बयान पर भड़के CM देवेंद्र फडणवीस, कहा- अजित पवार के निधन पर ओछी राजनीति करना गलत
महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
Follow Us:
महाराष्ट्र के बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है. इस हादसे में महाराष्ट्र के लोकप्रिय नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन की खबर सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई. लेकिन इस दुखद घटना के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय करार दिया है.
ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए: देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ शब्दों में कहा कि किसी नेता की मौत को राजनीति के लिए इस्तेमाल करना बेहद असंवेदनशील है. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक आरोप लगाने का नहीं, बल्कि दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े होने का है. फडणवीस ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह एक दुखद हादसे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही हैं, ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए, जो किसी भी दृष्टि से सही नहीं है.
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना
फडणवीस ने यह भी याद दिलाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार स्वयं स्पष्ट कर चुके हैं कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी. उन्होंने पहले ही अपील की थी कि इस हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसके बावजूद इस तरह के बयान सामने आना न सिर्फ पीड़ादायक है, बल्कि देश की राजनीति के स्तर पर भी सवाल खड़े करता है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि उन्हें इस बात का गहरा दुख है कि राजनीति इस हद तक गिर चुकी है, जहां किसी व्यक्ति की मौत पर भी घृणित राजनीति की जा रही है. उन्होंने ममता बनर्जी के बयान को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में नकारात्मक संदेश देती हैं. फडणवीस के अनुसार अजित पवार महाराष्ट्र के बेहद लोकप्रिय और जनसेवा से जुड़े नेता थे. उनके निधन पर शोक जताने के बजाय राजनीति करना पूरे महाराष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
इस पूरे विवाद की जड़ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का वह बयान है, जिसमें उन्होंने अजित पवार के विमान हादसे को राजनीतिक साजिश से जोड़ दिया. एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि जब देश में राजनीतिक नेता भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें दो दिन पहले जानकारी मिली थी कि अजित पवार बीजेपी छोड़ने वाले हैं, और इसके बाद यह हादसा हो गया. ममता बनर्जी ने अपने बयान में जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. महाराष्ट्र में खासतौर पर इस टिप्पणी को लेकर नाराजगी साफ नजर आ रही है.
बताते चलें कि देवेंद्र फडणवीस ने अंत में ममता बनर्जी से अपील की कि वह अपने बयान पर पुनर्विचार करें और भविष्य में इस तरह की टिप्पणियों से बचें. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में संयम और संवेदनशीलता दिखाना ही सच्चे नेतृत्व की पहचान होती है. यह हादसा राजनीति का नहीं, बल्कि इंसानियत और एकजुटता का विषय होना चाहिए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement