देवबंद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह के पिता को दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गुरुवार को विधानसभा देवबंद के गांव जडौदा जट पहुंचे. जहां सीएम योगी ने लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह के पिता दिवंगत पिता डॉ. राजकुमार रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कुंवर ब्रजेश सिंह और परिजनों से मिल सांत्वना दी.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को देवबंद विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़ौदा जट पहुंचे. यहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह के दिवंगत पिता डॉ. राजकुमार रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की.
CM योगी ने स्वर्गीय डॉ. राजकुमार रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय डॉ. राजकुमार रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
20 मिनट तक राज्यमंत्री के आवास पर रुके CM योगी
मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट तक राज्यमंत्री के आवास पर रुके. इस दौरान कार्यक्रम को पूरी तरह निजी रखा गया और मीडिया को दूर रखा गया.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ से हेलिकॉप्टर द्वारा देवबंद स्थित हेलीपैड पर पहुंचे, जहां से वे कार के माध्यम से गांव जड़ौदा जट स्थित राज्यमंत्री के आवास पहुंचे. निर्धारित समय के बाद मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से सरसावा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, जहां से वे राजकीय विमान द्वारा लखनऊ लौट गए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement