Advertisement

नक्सली मुठभेड़ में हुए शहीद, परिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी 1 करोड़ 10 लाख की सम्मान राशि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों शहीद जवानों के परिजनों से बातचीत की और उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली.

09 Oct, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
12:10 AM )
नक्सली मुठभेड़ में हुए शहीद, परिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी 1 करोड़ 10 लाख की सम्मान राशि
Image_@HemantSorenJMM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कांके रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पलामू जिला बल के शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता के परिजनों से मुलाकात की.मुख्यमंत्री ने उन्हें 1 करोड़ 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि का चेक सौंपा.यह सम्मान राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत प्रदान की गई है.

शहीद जवानों के परिजनों को मिली सम्मान राशि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों शहीद जवानों के परिजनों से बातचीत की और उनकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि शहीद आरक्षी सुनील कुमार राम और संतन कुमार मेहता ने राज्यवासियों की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसके लिए झारखंड हमेशा उनका ऋणी रहेगा.राज्य सरकार उनके दुःख-दर्द को गहराई से समझती है और हर कदम पर उनके साथ खड़ी है.

मुख्यमंत्री ने शहीद परिवारों के लिए बड़ी घोषणा

इस अवसर पर शहीद परिवारों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद जवानों के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए रांची में एक आवासीय विद्यालय बनाएगी, जिसका संचालन पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसके लिए झारखंड जगुआर में चार एकड़ भूमि भी चिह्नित कर ली गई है.यह विद्यालय निजी स्कूलों की तर्ज पर संचालित होगा.इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के जवानों और कर्मियों के लिए एक अस्पताल बनाने पर भी विचार करने की बात कही, ताकि पुलिस परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद के परिजनों को मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ शीघ्र प्रदान किए जाएं.स्नातक पास होने के कारण दोनों शहीदों की पत्नियों को क्लर्क की नौकरी दी जाएगी.इसके साथ ही, एसबीआई से मिली राशि और शहीद पुलिसकर्मियों के लिए तय राशि को मिलाकर दोनों परिवारों को अनुमानित 2 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी.पेंशन सहित अन्य सेवांत लाभों की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें