जापान दौरे से छत्तीसगढ़ को नई दिशा, CM विष्णु देव साय ने खोले टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल को-ऑपरेशन के रास्ते
छत्तीसगढ़ ने ग्लोबल स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. CM विष्णु देव साय का जापान दौरा राज्य के लिए टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल को-ऑपरेशन के नए अवसर लेकर आया है. क्या जापानी कंपनियां छत्तीसगढ़ में निवेश करेंगी और युवाओं के लिए नए रोजगार पैदा होंगे?
Follow Us:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हालिया जापान दौरा छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ा अवसर बनकर सामने आया है. इस दौरे ने राज्य के उद्योग, टेक्नोलॉजी और निवेश के क्षेत्र में नए द्वार खोले हैं. CM ने यहां कई उच्चस्तरीय बैठकों और इंडस्ट्रियल विज़िट्स के जरिए छत्तीसगढ़ को ग्लोबल मंच पर एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया.
जापानी कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी
मुख्यमंत्री ने टोक्यो और ओसाका में जापान की अग्रणी कंपनियों से मुलाकात की. इन बैठकों में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रीन एनर्जी और स्टील सेक्टर की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. जापानी कंपनियों ने छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा, बिजली उत्पादन और स्किल्ड लेबर को अपनी ज़रूरतों के अनुरूप पाया.
टेक्नोलॉजी एक्सचेंज और इनोवेशन पर जोर
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केवल निवेश आमंत्रित करना ही नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और नॉलेज एक्सचेंज को बढ़ावा देना भी था. CM विष्णु देव साय ने जापानी रिसर्च संस्थानों और टेक्नोलॉजी पार्क्स का दौरा कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में साझेदारी की संभावनाएं तलाशीं.
सांस्कृतिक रिश्तों और व्यापारिक साझेदारी को मजबूती
शाम को भारत के जापान में राजदूत सिबी जॉर्ज की ओर से आयोजित औपचारिक रात्रिभोज में मुख्यमंत्री साय और प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. इस अवसर पर हुई चर्चा में इंडो-पैसिफिक देशों को उद्योग और व्यापार के माध्यम से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया गया. इसमें आर्थिक स्थिरता, व्यापारिक सुरक्षा, पारिस्थितिकीय संतुलन और औद्योगिक वृद्धि की अहम भूमिका को रेखांकित किया गया.
CM साय ने कहा, ''जापान की उन्नत तकनीक और भारत के कुशल जनशक्ति के संयोजन से व्यापक औद्योगिक सहयोग की संभावनाएं हैं.'' उन्होंने सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित करने और छत्तीसगढ़ को जापानी पर्यटकों के लिए आकर्षक पर्यटन गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने पर भी जोर दिया.
रोजगार और स्थानीय विकास पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सहयोग से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार और ट्रेनिंग के नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में जापानी कंपनियों के साथ मिलकर इंडस्ट्रियल पार्क्स और इनोवेशन हब स्थापित किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म
जापान दौरे ने छत्तीसगढ़ की छवि को एक निवेश-मैत्रीपूर्ण राज्य के रूप में मजबूत किया है. राज्य सरकार अब एक विस्तृत इंडस्ट्रियल कोऑपरेशन रोडमैप तैयार कर रही है ताकि जापानी निवेशकों के साथ हुए करारों को ज़मीन पर उतारा जा सके.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement