Advertisement

छत्तीसगढ़: ब्रह्माकुमारी बहनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बांधी राखी

मुख्यमंत्री श्री साय ने ब्रह्मकुमारी बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक एकता और सामाजिक मूल्यों की गहराई को दर्शाने वाला अनुपम उत्सव है.

IANS

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में भेंट की और रक्षा-सूत्र बांधकर उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुखद जीवन की मंगलकामना की.

ब्रह्माकुमारी बहनों ने मुख्यमंत्री साय को बांधी राखी

सीएम विष्णुदेव साय ने ब्रह्माकुमारी बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्‍होंने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक एकता और सामाजिक मूल्यों की गहराई को दर्शाने वाला अनुपम उत्सव है. उन्होंने कहा कि रक्षा-सूत्र में निहित शुभकामनाएं उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक समर्पित होने की प्रेरणा देती हैं.

PM मोदी के मार्गदर्शन में विकास कर रहा है छत्तीसगढ़

वहीं, इससे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार विकास की ओर अग्रसर है. इस विकास में आज कुछ और आयाम जुड़े हैं. इस दौरान दो एमओयू हुए हैं.

उन्होंने कहा कि पहले एमओयू के तहत नीट रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार और मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ. हम मोतीलाल ओसवाल समूह के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल को धन्यवाद देना चाहेंगे, जो छत्तीसगढ़ में पैदा हुए और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, लेकिन उनका कर्म क्षेत्र मुंबई है.

उन्होंने आगे कहा कि दूसरा एमओयू आईआईएम रायपुर और मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के बीच संपन्न हुआ है. इसके तहत रायपुर में दाऊराम गोपाल अग्रवाल अकादमी विद्यालय और हॉस्टल का निर्माण होगा.

धान का कटोरा' है छत्तीसगढ़

सीएम ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ 'धान का कटोरा' है और खेती पर आधारित है. यहां पर अच्छे से खेती हो, आधुनिक तरीके से खेती हो, और इसके लिए कृषक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित हो, यह भी रामदेव अग्रवाल का संकल्प है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE