'क्या तुम ऐसा कर सकते हो?', PM मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे के बाद ओवैसी ने शहबाज शरीफ-आसिम मुनीर को दी चुनौती
एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना अध्यक्ष आसिम मुनीर पर ओवैसी ने तंज कसा है. ओवैसी ने पीएम मोदी के वायु सेना केंद्र पहुंचने पर उन्होंने एक्स पर अपने एक ट्वीट में कहा, 'क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर, रहीम यार खान एयरबेस पर अपने लीज्ड चीनी विमान को उतार पाएंगे?'
Follow Us:
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा कदम उठाया है. वह आदमपुर एयर बेस पहुंचकर बहादुर जवानों से मुलाकात की है. पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जवानों के बीच पहुंचे. उन्होंने एयरफोर्स के आला अधिकारियों से मुलाकात कर मौजुदा स्थिति पर विचार विमर्श किया. खास बात यह है कि पीएम मोदी ने एयरफोर्स के बहादुर जवानों से भी मुलाकात की है. आदमपुर एयरबेस पर खुद जाकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ ही पूरी दुनिया को भी मजबूत और फौलादी संदेश दिया है. मैसेज साफ है- पूरा देश जवानों के साथ है और किसी ने भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखने का जुर्रत की तो उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ प्राप्त किया. पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया.’
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement