मैं 5 मारला प्लॉट दूंगा...जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम पत्रकार के घर पर चला बुलडोजर, बदले में हिंदू पड़ोसी ने जो किया...
जम्मू और कश्मीर में पत्रकार के घर पर बुलडोजर एक्शन के बाद से उमर अब्दुल्ला सरकार घिरी हुई है. जिस जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को उन्हीं के घर से बेदखल कर दिया था, वहां एक मुस्लिम पड़ोसी की मदद के लिए उनका हिंदू पड़ोसी और दोस्त आगे आया है. उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा कि उनके दोस्त के तीन मारला प्लॉट पर बने घर को गिराया गया, वह उसे पांच मारला प्लॉट गिफ्ट कर रहे हैं.
Follow Us:
जिस जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक में कट्टरपंथियों ने बंदूक की नोक पर कश्मीरी पंडितों को उन्हीं के घर से बेदखल किया, घाटी से बाहर किया, उनका कत्लेआम किया, उसी कश्मीर से 2025 में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली है. यह कोई नफरत की नहीं बल्कि विभेद पैदा करने वालों के मुंह पर तमाचा वाली तस्वीर है. दरअसल जब यहां के एक मुस्लिम पत्रकार के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ, उसे जमींदोज कर दिया गया, तो उसकी मदद के लिए कोई और नहीं बल्कि हिंदू पड़ोसी आगे आए.
पीड़ित पत्रकार के मुताबिक, उनका घर 40 साल पुराना था. वह अपने पिता के समय से ही इसी घर में रहते आ रहे हैं. इतना ही नहीं, पिछले साल भी उनका एक घर ढहा दिया गया था, जिसके बाद वह इस घर में रहने लगे थे. आपको बता दें कि डेंग जम्मू में एक न्यूज पोर्टल चलाते हैं. उन्होंने सरकार की डिमोलिशन ड्राइव के खिलाफ खबरें करनी शुरू कर दी थीं और मुहिम छेड़ दी थी.
इसके बाद बीजेपी के नेता रविंद्र रैना भी पीड़ित पत्रकार और उसके परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ओर हमारे प्रधानमंत्री लोगों को घर देने पर विश्वास करते हैं और यह सरकार लोगों के घर उजाड़ रही है. इतना ही नहीं, पत्रकार ने आरोप लगाया कि उनके घर को तोड़ने और बुलडोजर चलवाने से पहले उन्हें किसी भी तरह का नोटिस नहीं दिया गया.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई प्रशासन की सरासर तानाशाही है. आपको बता दें कि जम्मू डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने पत्रकार अराफाज अहमद डेंग के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया था. इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी.
उमर अब्दुल्ला ने लगाया साजिश का आरोप!
वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने डेंग के घर पर बुलडोजर एक्शन का ठीकरा LG मनोज सिन्हा पर फोड़ दिया है. उन्होंने इसे सरकार को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल की तरफ से नियुक्त किए गए अधिकारियों ने ही यह कार्रवाई की है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है.
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ!
आपको बता दें कि डेंग के पड़ोसी की मदद की भावना की खूब सराहना हो रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स हिंदू समुदाय की इस भावना की तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा पत्रकार का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब उनके घर पर बुलडोजर चल रहा था, तब पुलिस उन्हें खींचकर दूर ले जा रही है.
पड़ोसी कुलदीप शर्मा ने पत्रकार को गिफ्ट किया प्लॉट
हालांकि प्रशासन के एक्शन के बाद उनके पड़ोसी कुलदीप शर्मा ने बड़ा दिल दिखाया है. वह पूरी घटना के बाद खुद सामने आए और उन्होंने एक प्लॉट उन्हें गिफ्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई को इस तरह टूटने नहीं दे सकता. कुछ भी हो जाए, मैं उनका घर बनवाऊंगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पत्रकार के तीन मारला प्लॉट पर बने घर को गिराया, मैं उन्हें पांच मारला का प्लॉट दे रहा हूँ.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement