‘हमलावरों को पाताल से भी निकालेंगे’ दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में CM योगी की बड़ी चेतावनी
11 सितंबर की सुबह 3 बजे बदमाशों ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. इसके बाद बदमाश तुरंत वहां से फरार हो गए. शाम होते-होते इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने ली.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए पूरे शहर, नाकों और हाईवे तक के CCTV कैमरे खंगाल रही है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी से फोन पर बात की है.
इस दौरान सीएम योगी ने जगदीश पाटनी को आश्वासन दिया कि डरने की जरूरत नहीं है. बदमाश चाहे पाताल में भी क्यों न हों, यूपी पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी सरकार आपके साथ है.
फायरिंग को लेकर दिशा पाटनी के पिता ने क्या बताया?
फायरिंग के बाद दिशा पाटनी के पिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी से क्या बातचीत हुई इस बारे में जानकारी दी. जगदीश पाटनी ने बताया कि,
14 सितंबर देर सीएम योगी का फोन आया था. उन्होंने पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही आश्वस्त किया कि पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है. सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि परिवार की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाएगी.
दिशा पाटनी के घर फायरिंग किसने करवाई थी?
गौरतलब है कि, 11 सितंबर की सुबह 3 बजे बदमाशों ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. इसके बाद बदमाश तुरंत वहां से फरार हो गए. मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. शाम होते-होते इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने ली.
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की क्या वजह?
दरअसल, दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य के बयान का विरोध जताते हुए टिप्पणी की थी. अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. इस पर खुशबू पाटनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साधा. खुशबू पाटनी के वीडियो पर कुछ लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की तो कुछ ने इसे साधु संतों का अपमान बताया. इसी बात से नाराज कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने 11 सितंबर को उनके घर के बाहर फायरिंग कर दी.
फेसबुक पर ली वारदात की जिम्मेदारी
गैंगस्टर गोल्डी बरार ने फायरिंग के बाद एक फेसबुक पोस्ट किया था. जो फॉरवर्ड होकर पुलिस तक पहुंची. जब अकाउंट ट्रेस किया गया तो वह डिलीट मिला. हालांकि साइबर सेल इस पर जांच कर रही है. पोस्ट में लिखा था कि, दिशा पाटनी के घर फायरिंग वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण ने की है क्योंकि खुशबू ने अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज जैसे पूज्य संतों का अपमान किया. उन्होंने सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की.
इस पोस्ट में ये भी लिखा गया कि 'ये फायरिंग तो 'बस ट्रेलर' था, अगर उन्होंने दोबारा हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्रता की, तो उनके घर के ‘सभी सदस्यों को मार डाला जाएगा’. उन्होंने दिशा के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के अन्य लोगों को भी धमकी दी कि हिंदू धर्म और उनके संतों के खिलाफ कुछ भी अटपटा कहा, तो उसके नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें'. आगे लिखा कि, 'इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की है. हमारे आराध्य देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा. ये तो बस ट्रेलर था, अगली बार अगर इसने या किसी ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई, तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे'.
फायरिंग के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई. पुलिस को शक है कि इसमें लोकल बदमाश भी शामिल हैं, क्योंकि बदमाश को इलाके की पूरी जानकारी थी. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं. पूरे शहर के CCTV खंगाले जा रहे हैं ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस तलाशी में जुटी है. इसके साथ ही सर्विलांस सेल मोबाइल टॉवर और संदिग्ध नंबरों को भी ट्रेस किया जा रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement