Advertisement

बिहार नतीजों के बाद बंगाल में BJP–TMC आमने-सामने, अधिकारी का दावा- घबराई हुई है तृणमूल

अधिकारी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस पहले से ही इस संशोधन प्रक्रिया से घबराई हुई है, जिसके बाद कई अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या मतदाताओं के नाम हटा दिए जाएंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारी बहुमत मिलने पर भाजपा और सहयोगी दलों में खुशी का माहौल है.एनडीए नेता इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करिश्माई जोड़ी और विकास की जीत बता रहे हैं.

एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर सुवेंदु अधिकारी ने दी बधाई

इस बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत की.उन्होंने कहा कि अगर भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) अगले साल पश्चिम बंगाल में भी बिहार की तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगा तो 15 साल के तृणमूल कांग्रेस शासन का अंत निश्चित हो जाएगा.

पश्चिम बंगाल में लोग करेंगे तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मतदान

अधिकारी ने कहा कि बिहार में लोगों ने निरंतर सामाजिक और आर्थिक विकास, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली एक सतत और स्थिर कानून-व्यवस्था और बेहतर शासन के लिए मतदान किया.पश्चिम बंगाल में लोग तृणमूल कांग्रेस शासन के लंबे कुशासन के खिलाफ मतदान करेंगे, जहां लोगों का जीवन बेलगाम भ्रष्टाचार, महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती दर और कानून-व्यवस्था की स्थिति में भारी गिरावट से जूझ रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की तरह ही पश्चिम बंगाल में भी चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के बाद चुनाव कराए जाएंगे.उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजे अगले साल पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा को ऑक्सीजन प्रदान करेंगे.

पश्चिम बंगाल में घबराई हुई है तृणमूल कांग्रेस

अधिकारी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस पहले से ही इस संशोधन प्रक्रिया से घबराई हुई है, जिसके बाद कई अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या मतदाताओं के नाम हटा दिए जाएंगे.

वहीं, भाजपा के राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा कि 2024 में ओडिशा और 2025 में बिहार जीतने के बाद भाजपा की अगली जीत 2026 में पश्चिम बंगाल में होगी.उन्होंने कहा कि अब पीछे मुड़कर देखने की कोई जरूरत नहीं है.

बिहार चुनाव परिणामों पर क्या बोले कुणाल घोष

तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने बिहार चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के नतीजों का अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जमीनी हकीकत बिहार से अलग है.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस को अभी भी पश्चिम बंगाल की जनता का विश्वास प्राप्त है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →