BJP ने चार राज्यों के उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, एक मुस्लिम चेहरा भी शामिल
बीजेपी ने चार राज्यों की पांच विधानसभा उपचुनाव सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के बडगाम से मुस्लिम उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन भी शामिल हैं. इसके अलावा नगरोटा सीट से देवयानी राणा को टिकट दिया गया है.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब अन्य राज्यों में भी चुनावी तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने बुधवार को चार राज्यों की पांच सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. खास बात यह है कि इस लिस्ट में बीजेपी ने एक मुस्लिम उम्मीदवार को भी जगह दी है, जिससे पार्टी ने एक मजबूत राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है.
जम्मू-कश्मीर से मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में
बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम सीट से आगा सैयद मोहसिन को उम्मीदवार बनाया है. मोहसिन का नाम बीजेपी की नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जहां पार्टी जम्मू-कश्मीर में नए सियासी समीकरणों के साथ मुस्लिम समाज तक अपनी पहुंच मजबूत करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा, नगरोटा सीट से देवयानी राणा को टिकट दिया गया है.
झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना से भी घोषित हुए नाम
भाजपा ने झारखंड की घाटशिला (एसटी) सुरक्षित सीट से बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने कहा कि सोरेन जमीनी स्तर पर मजबूत जनाधार रखते हैं और आदिवासी वर्ग के बीच उनकी अच्छी पकड़ है. ओडिशा की नुआपाड़ा सीट से जय ढोलकिया और तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट से लंकाला दीपक रेड्डी को टिकट दिया गया है. इन दोनों राज्यों में भाजपा लगातार अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, और यह लिस्ट उसी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है.
राज्यसभा चुनाव में भी दिखा संतुलन
इससे पहले भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. उस लिस्ट में तीन नाम शामिल थे. गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सत पाल शर्मा. इनमें गुलाम मोहम्मद मीर को मैदान में उतारना पार्टी की समावेशी राजनीति की ओर संकेत माना जा रहा है. भाजपा की कोशिश है कि जम्मू-कश्मीर में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व बढ़े और पार्टी का आधार व्यापक हो. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा का यह कदम उसकी सबका साथ, सबका विकास नीति की झलक है. जहां एक ओर पार्टी अपने संगठनात्मक विस्तार पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर वह अल्पसंख्यक और क्षेत्रीय समुदायों को भी राजनीतिक रूप से जोड़ने का प्रयास कर रही है.
बताते चलें कि चुआव आयोग ने इन चार राज्यों की पांच सीटों के लिए उपचुनाव की अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं. बीजेपी की यह नई लिस्ट साफ दिखाती है कि पार्टी सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी अपनी पकड़ और जनाधार को मजबूत करने के मिशन पर है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement