कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देना BJP के मंत्री को पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने दिया 4 घंटे में FIR दर्ज करने का आदेश
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के एक विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है.

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के एक विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है.
हाईकोर्ट का आदेश- मंत्री पर दर्ज हो FIR
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के एक विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है.
जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को आदेश देते हुए स्पष्ट किया कि विजय शाह पर तत्काल FIR दर्ज होनी चाहिए. अदालत ने इस मामले में राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी सख्त निर्देश जारी किए हैं और कहा कि किसी भी स्थिति में FIR दर्ज होनी ही चाहिए. हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार सुबह सबसे पहले करने की बात कही है.
10 बार माफ़ी मांगने को तैयार मंत्री विजय शाह
" मैं 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूँ. सोफिया मेरे लिए सगी बहन जैसी है. वह देश की रक्षा के लिए तैनात है. मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं. विचलित और दुखी मन से कोई बात निकल गई हो तो मै उनसे 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं."
लेकिन कांग्रेस की तरफ से लगातार विजय शाह के इस्तीफा की मांग की जा रही है. वही दूसरी तरफ बीजेपी भी इस पूरे मामले को शांत करने में जुट गई है. पार्टी के कुछ नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवारजनों से मुलाकात करने उनके नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने सोफिया के साहस की प्रशंसा करते हुए उन्हें देश की बेटी बताया.
विजय शाह ने दिया था विवादित बयान
कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर कहा था कि 'हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई.' इस बयान को लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.