Advertisement

ममता के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का पलटवार, कहा-'इन्हें पछतावा नही'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महाकुंभ पर विवादित बयान देते हुए इसे 'मृत्युकुंभ' कहा था, इसके बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के बयान पर पलटवार किया है।

21 Feb, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
11:49 PM )
ममता के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का पलटवार, कहा-'इन्हें पछतावा नही'
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे हिंदू सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ अब अपने समापन की ओर है। इस आयोजन के दौरान विपक्ष के कई नेताओं ने यूपी के योगी सरकार से लेकर महाकुंभ पर कई विवादित बयान दिए है। उन्ही नामों से एक नाम है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी महाकुंभ पर विवादित बयान देते हुए इसे 'मृत्युकुंभ' कहा था, इसके बाद पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का बयान हिंदू भावना को ठेस पहुंचाया है और उन्हें इसका पछतावा भी नहीं है। 
 

ममता को कोई अफसोस नही

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि मुख्यमंत्री को इस सप्ताह की शुरुआत में सदन में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अपने कदम का कोई पछतावा नहीं है।" पश्चिम बंगाल विधानसभा से भाजपा विधायक दल के सदस्यों के एक दल द्वारा राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपे जाने के बाद गुरुवार दोपहर अधिकारी ने मीडियाकर्मियों से कहा, "अगर उन्होंने गलती से बयान दिया होता तो वह उसे वापस ले सकती थीं और इसके लिए माफी मांग सकती थीं। लेकिन सदन में बयान देने के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उन्होंने ऐसा नहीं किया।"


राज्यपाल ने 'महा मृत्युंजय कुंभ' बताया 

“मृत्यु कुंभ” टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री की आलोचना करने के अलावा, भाजपा विधायकों ने विपक्ष के नेता सहित चार भाजपा विधायकों को एक महीने के लिए सदन से निलंबित करने के मामले में भी राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की। अधिकारी ने यह भी दावा किया कि बातचीत के दौरान राज्यपाल ने महाकुंभ को "महा मृत्युंजय कुंभ" बताया। सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "मुख्यमंत्री ने इसे 'मृत्यु कुंभ' बताया। इसके विपरीत, राज्यपाल ने इस आयोजन को 'महा मृत्युंजय कुंभ' बताया। यह पारंपरिक हिंदुओं की आस्था को दर्शाता है। इसलिए पारंपरिक हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मुख्यमंत्री के बयानों के खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा।"


अधिकारी ने कहा, "हमने राज्यपाल से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि 'मृत्यु कुंभ' पर मुख्यमंत्री का बयान राज्य विधानसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया जाए। हमने राज्यपाल से इस मामले में सदन के अध्यक्ष को निर्देश देने का अनुरोध किया है। हम नहीं चाहते कि भविष्य में इस महान सदन के रिकॉर्ड में ऐसी टिप्पणियां हों।" इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हाल ही में अपनी हिंदू पहचान के प्रति जागरूक हो गई हैं और अक्सर इस पहचान के बारे में दावे करती रहती हैं।अधिकारी ने कहा, "ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि पश्चिम बंगाल में हिंदू आबादी के बीच उनके और उनकी पार्टी के बारे में नकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो गया है।"

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें