बिहार में BJP ने झोंकी पूरी ताकत... PM मोदी से पहले पहुंच रहे जेपी नड्डा, अमित शाह भी देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र
बिहार विधानसभा चुनाव में अब दो से तीन महीने का समय बचा है. एनडीए और इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार दौरे पर आएंगे. उनसे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचेंगे.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है. महज दो से तीन महीनों का वक्त बचा है और सियासी पारा हर दिन चढ़ता जा रहा है. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, दोनों ही गुट पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन अपनी सरकार बचाने की कोशिश में है तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन सत्ता पलटने के इरादे से मैदान में है. इसी बीच देश के बड़े नेताओं का लगातार बिहार आगमन हो रहा है.
जेपी नड्डा का पटना दौरा
सबसे पहले बात करते हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की. शनिवार को वे पटना पहुंच रहे हैं और सुबह 11 बजे उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे सीधे एक मीडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर में नड्डा भाजपा के सोशल मीडिया सेल द्वारा आयोजित रवींद्र भवन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यहां पार्टी की डिजिटल रणनीति और चुनावी प्रचार को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद भाजपा कोर कमिटी की अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर समितियों के गठन, बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होने की संभावना है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बिहार में भाजपा इस बार कोई चूक नहीं करना चाहती. पार्टी का फोकस है कि बूथ स्तर तक संगठन मजबूत रहे और चुनावी मैसेज सीधे जनता तक पहुंचे.
15 सितंबर को बिहार आ रहे पीएम मोदी
जेपी नड्डा की बैठक के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की धरती पर उतरेंगे. 15 सितंबर को उनका पूर्णिया दौरा तय है. पीएम मोदी यहां पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे वंदे भारत ट्रेन समेत कई नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे. यही नहीं, वे बिहार के विकास को गति देने वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा चुनावी दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पूर्णिया और आसपास के इलाकों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. मोदी के दौरे से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और जनता के बीच यह संदेश जाएगा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.
अमित शाह भी दो बार आएंगे बिहार
भाजपा सिर्फ नड्डा और मोदी तक सीमित नहीं है. सितंबर का महीना बिहार में पूरी तरह भाजपा नेताओं के नाम रहने वाला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस महीने दो बार बिहार का दौरा करेंगे. उनका 18 और 27 सितंबर को पटना आने का कार्यक्रम तय है. अमित शाह भाजपा की चुनावी रणनीति के सबसे अहम चेहरे माने जाते हैं. उनकी बैठकों में संगठन की मजबूती, सीटों के बंटवारे और जमीनी फीडबैक पर खास चर्चा होगी. शाह का यह दौरा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोश जगाने वाला साबित हो सकता है.
विपक्ष भी पीछे नहीं
वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी मैदान में उतर चुका है. लालू प्रसाद यादव का आरजेडी, नीतीश कुमार की जेडीयू और कांग्रेस समेत तमाम दल एकजुट होकर भाजपा को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं के भी लगातार दौरे हो रहे हैं और बड़ी रैलियों की तैयारी तेज है. इंडिया गठबंधन की रणनीति है कि बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाए. वहीं भाजपा विकास कार्यों और केंद्र की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि चुनाव की गाड़ी अब पूरी रफ्तार पकड़ चुकी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही अपने-अपने पत्ते खोलने लगे हैं. बड़े नेताओं के लगातार दौरों से साफ है कि बिहार का रण इस बार बेहद दिलचस्प होने वाला है. कौन बाज़ी मारेगा और किसे झटका लगेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना तय है कि आने वाले दो-तीन महीने बिहार की राजनीति को नई दिशा देंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें