Advertisement

वोट अधिकार यात्रा में चोरी हुई थी शख़्स की बाइक, राहुल गांधी ने पटना बुलाकर दिया उससे भी महंगा गिफ्ट

दरअसल, दरभंगा में राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे थे. इस बीच उनके सिक्योरिटी में लगे जवानों ने राहुल के सुरक्षा घेरे को और मज़बूत करने के लिए बाइक का इस्तेमाल किया था, इसके लिए जवानों ने कुछ स्थानीय लड़कों से ही बाइक मांगी थी. जवानों ने 7 बाइक ली थी. यात्रा खत्म होने के बाद 6 बाइक लौटा दी गई थी लेकिन एक बाइक वापस नहीं की गई. आरोप लगे कि सुरक्षाकर्मी बिना बाइक लौटाए चले गए.

बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा खत्म हो गई लेकिन यात्रा में हुई कुछ रोचक घटनाएं लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. इनमें से एक है बाइक चोरी कांड. राहुल गांधी की रैली में शख़्स की बाइक चोरी के मामले में नया मोड़ आ गया. जिस लड़के की बाइक चोरी हुई थी उससे राहुल गांधी ख़ुद मिले और भरे मंच पर बड़ा तोहफ़ा दे दिया. राहुल ने पीड़ित को ब्रांड न्यू बाइक दी है. जिसकी काफ़ी चर्चा हो रही है. 

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि दरभंगा में राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे थे. इस बीच उनके सिक्योरिटी में लगे जवानों ने राहुल के सुरक्षा घेरे को और मज़बूत करने के लिए बाइक का इस्तेमाल किया था, ताकि वह बाइक से राहुल के साथ उन्हें सुरक्षा दे सकें. इसके लिए जवानों ने कुछ स्थानीय लड़कों से ही बाइक मांगी थी. जवानों ने 7 बाइक ली थी. यात्रा ख़त्म होने के बाद 6 बाइक लौटा दी गई थी लेकिन एक बाइक वापस नहीं की गई. आरोप लगे कि सुरक्षाकर्मी बिना बाइक लौटाए चले गए. मामले ने तूल पकड़ा सोशल मीडिया पर खबर उड़ने लगी कि राहुल की रैली में बाइक चोरी हो गई. बात राहुल गांधी के कान में भी पड़ी. इसके बाद राहुल गांधी ने ख़ुद मामले पर सज्ञान लिया. जिस शख़्स की बाइक चोरी हुई थी उसका नाम शुभम है. बाइक चोरी होने के बाद शुभम मीडिया के सामने आए और इस घटना का खुलासा किया. 

पटना बुलाकर राहुल ने दी बाइक की चाबी

शुभम के सामने आने के बाद कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें फोन कर पटना बुलाया. वोट अधिकार यात्रा के आखिरी दिन यानी 1 सितंबर को राहुल गांधी ने ख़ुद उन्हें नई बाइक की चाबी सौंपी. 

बाइक मिलने के बाद शुभम ने क्या कहा? 

नई बाइक मिलने के बाद शुभम की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने उन्हें बुलाकर ख़ुद नई बाइक की चाबी सौंपी काफ़ी अच्छा लगा. शुभम ने राहुल गांधी का आभार जताया और मीडिया के सामने नई बाइक ड्राइव करके भी दिखाई. 

दरभंगा, मोतिहारी, किशनगंज में की तलाश 

राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे जवानों ने ही बाद में शुभम की बाइक ढूंढने की कोशिश की थी. मोतिहारी, गोपालगंज में भी शुभम की बाइक ढूंढी गई, शुभम को बुलाकर बाइक की पहचान करवाई गई, लेकिन उनमें से कोई भी शुभम की बाइक नहीं थी. हालांकि अब शुभम को राहुल गांधी के हाथों से नई बाइक मिल गई है जिस पर उन्होंने काफ़ी ख़ुशी जताई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →