बिहार: पटना मेट्रो की पहली झलक आई सामने, 15 अगस्त से इस रुट पर दौड़ेगी
पटना में मेट्राे का इंतजार करने वाले लोगों के लिए अच्छी ख़बर है कि मेट्रो रेल के रैक को पटना लाया जा रहा है. रैक पुणे से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. अब जल्द ही पटना मेट्रो की टीम तकनीकी जांच और ट्रायल रन की प्रक्रिया शुरू करने वाली है.

पटना वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजधानी में मेट्रो सेवा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू हो रही है. पहले फेज में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक मेट्रे ट्रेन चलेगी. पटना मेट्रो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है.
पटना मेट्रो को जल्द से जल्द चलाने के लिए बिहार सरकार के अधिकारियों की निगरानी में पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन युद्धस्तर पर लगे हैं.
पटना में मेट्राे का इंतजार करने वाले लोगों के लिए अच्छी ख़बर है कि मेट्रो रेल के रैक को पटना लाया जा रहा है. रैक पुणे से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. अब जल्द ही पटना मेट्रो की टीम तकनीकी जांच और ट्रायल रन की प्रक्रिया शुरू करने वाली है.
आपको बता दें कि, पटना मेट्रो के रैक निर्माण का टेंडर एल्सटॉम कंपनी को मिला है. कंपनी ने रैक को पटना भेज दिया है. यह रैक पहले कॉरिडर में लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि पटना मेट्रो में दो कॉरिडोर हैं. पहला पटना जंक्शन से बस टर्मिनल तक और दूसरा दानापुर से मीठापुर तक. 2027 तक पहले कॉरिडोर को पूरी तरह शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि 15 अगस्त से मलाही पकड़ी से भूतनाथ होते हुए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो दौड़ेगी.