Advertisement

'भाजपा साथ नहीं दे पाई...', यूट्यूबर मनीष कश्यप ने BJP से दिया इस्तीफा

यूट्यूबर और जनहित मुद्दों को लेकर चर्चित रहे मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने यह घोषणा अपने फेसबुक लाइव के माध्यम से की. उन्होंने कहा, "मैं अब बीजेपी का सक्रिय सदस्य नहीं हूं. जब मैं खुद को पार्टी में रहकर नहीं बचा सका, तो जनता की क्या मदद करूंगा?"

08 Jun, 2025
( Updated: 09 Jun, 2025
10:46 AM )
'भाजपा साथ नहीं दे पाई...', यूट्यूबर मनीष कश्यप ने BJP से दिया इस्तीफा

बिहार में विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सियासी हलचलें तेज़ हो गई हैं. इस बीच यूट्यूबर और जनहित मुद्दों को लेकर चर्चित रहे मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी  से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने यह घोषणा अपने फेसबुक लाइव के माध्यम से की.

लाइव में मनीष कश्यप ने कहा, "मैं अब बीजेपी का सक्रिय सदस्य नहीं हूं. जब मैं खुद को पार्टी में रहकर नहीं बचा सका, तो जनता की क्या मदद करूंगा?" इस बयान से साफ है कि मनीष पार्टी नेतृत्व से नाराज़ हैं और मौजूदा सियासी ढांचे में खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे अब एक अलग प्लेटफॉर्म से अपनी बात जनता के सामने रखेंगे. मनीष ने यह भी संकेत दिए कि वे भविष्य में नया राजनीतिक विकल्प खड़ा कर सकते हैं या किसी मौजूदा विकल्प से जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, "अब देखना है कि नया मंच तैयार किया जाए या फिर किसी के साथ मिलकर 'ब्रांड बिहार' की बात को आगे बढ़ाया जाए.”

चंपारण और मिथिला में NDA के गढ़ को तोड़ूंगा
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए एक भावुक लाइव वीडियो में कहा कि अब उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था से है. उन्होंने कहा “मैं अब बीजेपी का सक्रिय सदस्य नहीं हूं. मैं जब पार्टी में रहकर खुद को नहीं बचा पाया तो जनता की क्या मदद करूंगा?” मनीष कश्यप ने अपने लाइव में यह भी कहा कि उन्हें जनता से यह जानना है कि कहां से चुनाव लड़ना चाहिए और किस पार्टी से लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा, "अब बिहार के लिए लड़ना है, राज्य से पलायन को रोकना है." मनीष ने स्पष्ट किया कि वे लंबे समय से पार्टी के भीतर रहकर आवाज उठा रहे थे, लेकिन उन्हें अब लग रहा है कि पार्टी के भीतर रहकर वह मजबूती से अपनी बात नहीं रख पा रहे. मनीष ने कहा, “मैंने तन, मन, धन सब पार्टी को दिया, लेकिन जब साथ नहीं मिला तो अब बाहर से लड़ाई लड़ूंगा.”

स्वास्थ्य मंत्री पर हमला
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर सीधा हमला बोलते हुए मनीष ने कहा कि "अगर मंत्री थोड़ी भी ज़िम्मेदारी निभाते, तो मुज़फ्फरपुर की बच्ची की जान बच सकती थी." उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले का खुलासा सबूतों के साथ करेंगे. राजनीतिक भविष्य को लेकर मनीष ने स्पष्ट संकेत दिए कि वे चंपारण और मिथिला क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा: “बीजेपी का गढ़ तोड़ूंगा. चंपारण और मिथिला से NDA की नींव हिला दूंगा.”

खास बात यह रही कि मनीष ने इशारों-इशारों में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की भी संभावना जताई, जिससे प्रदेश की राजनीति में नई हलचल मच गई है. सूत्रों के मुताबिक, मनीष कश्यप का यह फैसला बीजेपी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, खासकर युवा मतदाताओं के बीच जिनमें उनकी लोकप्रियता काफी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे आगे किस राजनीतिक दिशा में कदम बढ़ाते हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement