Advertisement

बिहार : सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले 14 आरोपियों को पकड़ा

शेखपुरा में सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें नवादा के तीन सेटर और दो महिला परीक्षार्थी शामिल हैं. बायोमेट्रिक ऑपरेटर की मिलीभगत से नकल कराने की तैयारी थी.

21 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
10:49 AM )
बिहार : सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले 14 आरोपियों को पकड़ा

बिहार के शेखपुरा में सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बायोमेट्रिक ऑपरेटर की मिलीभगत से हो रहा था खेल

गिरफ्तार हुए अभ्यर्थियों में अधिकतर बायोमेट्रिक करने वाले हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने बताया, "सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर इनपुट प्राप्त हुआ कि एक रैकेट धांधली करने की फिराक में है. जानकारी मिली थी कि बायोमेट्रिक कर्मी जो नामित हैं, उनकी जगह पर दूसरे व्यक्ति को बायोमेट्रिक में लगाया गया. इस दौरान बायोमेट्रिक व्यक्ति अभ्यर्थियों द्वारा बनाए गए सॉल्व प्रश्न पत्र के सहारे दूसरे अभ्यर्थी तक सॉल्व चिट पहुंचाने का काम करेंगे, जिसके बाद पुलिस की टेक्निकल टीम और पुलिस जवान ने 14 लोगों को पकड़ा, जबकि पूरे रैकेट तक पहुंचने का प्रयास कर रही है."

सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर भेजा जेल 

एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया, "हमारे पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक बड़ा रैकेट सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार कराने की फिराक में लगा हुआ है. उसी सूचना के सत्यापन में हमारी टीम बिना देरी किए सभी सेंटर पर गई. टीम ने सेंटर में बायोमेट्रिक करने वालों का सत्यापन करना शुरू किया तो पता चला कि कुछ जगहों पर जिन्हें बायोमेट्रिक करना था, वह वहां पर नहीं हैं, उनकी जगह पर कोई दूसरा व्यक्ति है. उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई, जिसके बाद पता चला कि पूरे मामले का सरगना कौन है. उसकी भी गिरफ्तारी हुई है. समय रहते ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें दो परीक्षार्थी और 12 सरगना से जुड़े सदस्य हैं. सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और जेल भेजा जा रहा है."

यह भी पढ़ें

पूरे मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है. जबकि पुलिस के पूरे एक्शन पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी सोमवार को प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें