Advertisement

सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, नीतीश कुमार के चेहरे पर बिहार में NDA लड़ेगी चुनाव

नेता सम्राट चौधरी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार के एक और कार्यकाल का पूरा समर्थन करेगी। इसके साथ ही चौधरी ने उन बातों को साफ ख़ारिज किया कि विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए किसी नए चेहरे को आगे बड़ा सकता है।

07 Mar, 2025
( Updated: 08 Mar, 2025
12:28 AM )
सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, नीतीश कुमार के चेहरे पर बिहार में NDA लड़ेगी चुनाव
बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज़ है। राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। इसको लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस चुनाव में एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच टक्कर होगी। गठबंधन के इन दोनों दलों का नेतृत्व कौन करेगा इसको लेकर अभी एनडीए की तरफ से तस्वीर साफ़ होते दिखाई दे रही है, वही दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन की अगुवाई बिहार में तेजस्वी यादव कर सकते है। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार के एक और कार्यकाल का पूरा समर्थन करेगी। इसके साथ ही चौधरी ने उन बातों को साफ ख़ारिज किया कि विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए किसी नए चेहरे को आगे बड़ा सकता है। 


नीतीश कुमार आज भी और कल भी रहेंगे नेता 

विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर कहा कि "बिहार की राजनीति में यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता नीतीश कुमार है। आज से नही बल्कि 1996 से है। बिहार में बीजेपी उनके नेतृत्व में हमेशा सहज रही है। इसलिए कल भी नीतीश थे, आज भी नीतीश है और कल भी नीतीश कुमार ही रहेंगे।"वही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का सिर्फ़ प्रतिनिधि करार दिया। 


तेजस्वी सिर्फ़ प्रतिनिधि 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से जब पत्रकारों ने यह पूछा गया कि विधानसभा के इस सत्र में विपक्ष के द्वारा काफी हंगामा किया जा रहा है। नेताओं के बीच बहस देखने को मिल रही है। इस पर उन्होंने कहा "तेजस्वी यादव अपने पिता लालू जी के प्रतिनिधि है। आज लालू यादव यह कह दे कि तेज प्रताप हमारा नेता होगा, मीसा भारती हमारी नेता होगी तो लोग तेजस्वी को कल से पहचानना भूल जाएंगे।"


बताते चले कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर नवंबर के महीने में होने के आसार है। यही वजह है कि सारे राजनीतिक दलों की सक्रियता के साथ-साथ बयानबाजी भी नेताओं के बीच जमकर चल रही है। वही अब जनता को लुभाने के लिए वादों का एलान भी किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें