विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने केजरीवाल से की अपील
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को "झूठ नहीं बोलने" का संकल्प लेना चाहिए। वही इससे पहले कांग्रेस के नेता और नई दिल्ली से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने भी केजरीवाल को 'संघी' बताते हुए हमला बोला था।
Follow Us:
देश की राजधानी दिल्ली में भले ही मौसम एकदम सर्द वाला हो लोग ठंडी से ठिठुर रहे हो लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटें नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग ने पूरी दिल्ली के राजनीतिक माहौल में गरमी बनाए रखी हुई है। अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखे जाने पर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ़ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को "झूठ नहीं बोलने" का संकल्प लेना चाहिए। वही इससे पहले कांग्रेस के नेता और नई दिल्ली से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने भी केजरीवाल को 'संघी' बताते हुए हमला बोला था।
केजरीवाल को नए साल पर लेना चाहिए संकल्प
बीजेपी नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखने का अधिकार है, लेकिन आज साल के पहले दिन मैं उनसे एक निवेदन करना चाहता हूं, यह मेरा राजनीतिक निवेदन नहीं है। मैं पिछले 10 साल से मैं उत्तर गुरुवायुरप्पन मंदिर आता हूं और अभी भी ईश्वर के मंदिर में खड़ा हूं। आज अरविंद केजरीवाल संकल्प ले कि वह झूठ नहीं बोलेंगे।" आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल ने 50 करोड़ का शीश महल तो बनवा लिया पर दिल्ली और पंजाब की महिलाओं के खातों में आजतक पैसे नहीं आए हैं। हम सबको विकसित दिल्ली बनानी है, जहां पर नए सरकारी अस्पताल बने, नई शिक्षा की व्यवस्था हो, जहां पर टूटी सड़कें नहीं बल्कि सड़कें एकदम साफ हो, जिस तरीके से मध्य प्रदेश और गुजरात में हैं।"
जनता बीजेपी को मौक़ा देना चाहती है
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि "मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं के खातों में पैसे डाल रही है, वैसे ही यहां पर पैसे मिले। दिल्ली की जनता एक बार भारतीय जनता पार्टी को मौका देना चाहती है, अलग-अलग राज्यों में दिया है। मैं दिल्ली की जनता से हाथ जोड़कर यही निवेदन करूंगा कि आपने 15 साल कांग्रेस को दिए और 10 साल अरविंद केजरीवाल को दिए एक बार नए साल में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौका दें। अगर हम काम नहीं करते तो पांच साल से पहले ही हमको हटा दें पर एक बार हमें गरीबों की सेवा का मौका जरूर दें।"
ग़ौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी आयोग की तरफ़ से तारीख़ का एलान तो नहीं किया गया है लेकिन संभावना ऐसी जताई जा रही है कि फ़रवरी के महीने में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो सकते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी समेत विपक्ष की बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement