गोवा दौरे से पहले केजरीवाल का भाजपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला, कहा- अब होगी ईमानदार राजनीति की शुरुआत
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और स्वयंसेवक भाजपा-कांग्रेस गठबंधन के गुंडाराज के खिलाफ गोवावासियों की ओर से साहसपूर्वक आवाज उठा रहे हैं. मैं अपने नेताओं और स्वयंसेवकों से मिलने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर गोवा जा रहा हूं.
Follow Us:
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय गोवा दौरे पर जाएंगे. गोवा की यात्रा से पहले अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा.
गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि गोवा में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन 13 सालों से सरकार चला रहा है. इन 13 वर्षों के दौरान गोवा ने बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण, अवैध खनन, अत्यधिक भ्रष्टाचार, हिंसा, राज्य प्रायोजित गुंडाराज, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, उच्च अपराध दर, गड्ढों वाली सड़कें, महिलाओं के खिलाफ अपराध, लगातार बिजली कटौती, भारी बेरोजगारी और पर्यटन में भारी गिरावट और गोवा की संस्कृति पर हमले देखे हैं.
उन्होंने कहा कि एक आम गोवावासी लगातार डर के साये में जी रहा है. जो कोई भी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत करता है, उसे धमकाया जाता है या उस पर हमला किया जाता है. उसका जीवन एक दैनिक यातना है.
केजरीवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और स्वयंसेवक भाजपा-कांग्रेस गठबंधन के गुंडाराज के खिलाफ गोवावासियों की ओर से साहसपूर्वक आवाज उठा रहे हैं. मैं अपने नेताओं और स्वयंसेवकों से मिलने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर गोवा जा रहा हूं.
BJP-Congress alliance is running govt for 13 years in Goa. During these 13 years, Goa has witnessed massive illegal construction, illegal mining, insane amount of corruption, violence, state sponsored gundaraj, deteriorating law and order, high crime rate, potholed roads, crimes…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 3, 2025
बता दें कि गोवा में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. गोवा के पिछले विधानसभा चुनाव 2022 में पहली बार आप का खाता खुला था. तब आम आदमी पार्टी ने गोवा में दो सीटों पर जीत दर्ज की थी.
गोवा में होगी ईमानदार राजनीति की शुरुआत
यह भी पढ़ें
इसे लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे 'गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत' करार दिया था. 2022 में गोवा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने कहा था कि आप ने गोवा में दो सीटें जीती हैं. कैप्टन वेन्जी और एर क्रूज को शुभकामनाएं और बधाइयां. ये गोवा में ईमानदार राजनीति की शुरुआत है. इसी क्रम में केजरीवाल ने अभी से ही गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें