बिहार में चुनाव से पहले सीएम नीतीश का पेंशनधारकों को तोहफा, अब हर महीने की 10 तारीख को खाते में भेजी जाएगी पेंशन राशि

बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले पेंशनधारकों को तोहफा दिया है. अब हर महीने की 10 तारीख को विधवा, वृद्ध, दिव्यांगों के खाते में पेंशन राशि भेजी जाएगी. यह अमाउंट 400 से 1100 रूपए के बीच की है.

Author
11 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:46 AM )
बिहार में चुनाव से पहले सीएम नीतीश का पेंशनधारकों को तोहफा, अब हर महीने की 10 तारीख को खाते में भेजी जाएगी पेंशन राशि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पेंशनधारकों को हर महीने पेंशन राशि देने का फैसला बड़ा मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है. लोग बातें कर रहे हैं कि सरकार हर वर्ग को चुनाव से पहले खुश कर उनका वोट साधने की कोशिश में लगी हुई है. 

हर महीने भेजी जाएगी 400-1100 रूपए की पेंशन राशि 

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सभी पेंशनधारकों के खातों में नई पेंशन राशि भेजी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि हर महीने 400 से ₹1100 राशि मिलेगी. यह राशि जून से प्रभावी किया गया है. हर महीने की 10 तारीख को पेंशन की राशि सभी के खाते में चली जाएगी. 

बिहार के सभी विधवा, वृद्ध, दिव्यांग सभी को 1100 रु दिया जाएगा. आज से इसकी शुरुआत की जा रही है जो करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाएगी. जिसकी उम्र 60 साल की हो वह चाहे पुरुष या महिला हो सभी को यह मदद दी जाएगी. 60 साल से ज्यादा के सभी दिव्यांगों को भी यह मदद दी जा रही है. 

सीएम नीतीश ने विपक्ष पर साधा निशाना 

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "अब हम कहीं नहीं जाएंगे. 2005 से पहले की सरकार किसी के लिए कुछ नहीं करती थी. सभी लोगों के लिए हम लोगों ने काम करना शुरू किया. महिला को पहले कोई नहीं पूछता था. मेरी सरकार आने से पहले महिला को कोई ध्यान नहीं देता था. हम लोगों ने सरकार में जाकर महिलाओं को प्राथमिकता के रूप में मदद किया."

पीएम मोदी के दौरे से पहले 200 मुस्लिमों की घर वापसी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को मोतिहारी दौरे से पहले एनडीए ने राजद को बड़ा झटका दिया. मोतिहारी के लगभग 200 राजद मुसलमान कार्यकर्ताओं को जदयू ने घर वापसी कराई. मोतिहारी के बंजरिया में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद खालिद अनवर की मौजूदगी में राजद के 200 मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने जदयू की सदस्यता लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया. 

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में दौरा है. इससे पहले इलाके में सुरक्षाबलों की पैनी नजर है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक हर जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कड़ी निगरानी की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें