Bangladesh Violence: प्रधानमंत्री के घर में घुसकर मुस्लिमों ने मचा दिया तांडव
इधर शेख़ हसीना ने देश छोड़ा उधर पीएम आवास में एंट्री हो गई सड़क पर बवाल काट रहें प्रदर्शनकारियों की। और इसके बाद जो तस्वीरें सामने आई वो हैरान करने वाली है। शेख़ हसीना के घर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर लूटपाट और तोड़फोड़ की। और इन उत्पात के वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर एसी तमाम वीडियोज की बाढ़ आ गई है। जिसे देख आप भी shocked हो जाएँगे। ये वीडियो श्रीलंका में हुए प्रदर्शन की भी याद दिलाता है।
Follow Us:
शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा तोड़ा
सोमवार को प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि लगभग सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी पूर्व पीएम शेख़ हसीना के official house यानी की PMO पर धावा बोल दिया। इसके बाद शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को तोड़ा। अराजकता की ये तस्वीर काफी वायरल हुई। नीडियो में देखा गया कि एख शक्स प्रतीम पर चढ़कर उसे क्षतिग्रस्त कर रहा है। उसके साथी इसपर शोर मचाते भी नजर आ रहें है।
शेख़ हसीना की तस्वीर उतारी
एक अन्य वीडियो में हमने देखा कि विरोध का स्वर इस कदर हावी है कि शेख़ हसीना की तस्वीर ख़ुद सेना के जवान दिवार से उतारते दिख रहें है। और आस पास खड़े लोग इसपर तालियाँ पीट रहें है।
एक प्रदर्शनकारी ने बेड पर फ़रमाया आराम
प्रदर्शन के दौरान हैरान करने वाला एक और वीडियो सामने आया। इसमें हमने देखा कि एक व्यक्ति आवास के अंदर बिस्तर पर लेटा हुआ है और आराम फ़रमा रहा है। आसपास उसके साथी भी दिखाई पड़ते है। जो रीमा में तोड़फोड़ करते दिखाई पड़ रहें है।
चिकन टंगड़ी का प्रदर्शनकारियों ने लिया मज़ा
स्क्रॉल डाउन करने पर एक वीडियो देखी इस वीडियो में dining table पर बैठे प्रदर्शकारी चीकन टंगरी तोड़ते दिख रहें है। टेबल पर और भी dishes रखी है और प्रदर्शनकारी इसका मजा लेते दिखाई पड़े।
नौका विहार पर प्रदर्शनकारियों कब्ज़ा
PMO से एक और तस्वीर वायरल हुई, जिसमें हमने देखा कि प्रदर्शनकारी नौका विहार का लुत्फ़ उठा रहें है। एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है ,शुरूआत में तो कुछ ही लोग नज़र आते है। पर देखते ही देखते पूरे एरिया में प्रदर्शनकारियों ने क़ब्ज़ा कर लिया।
खैर ये जो वीडियोज़ वायरल हो रहे है, वो श्रीलंका की याद दिला रहें है। जो श्रीलंका के आर्थिक संकट के दौरान हमने देखी थी। हालात इतने ख़राब हो गए थे कि सँभाल पाना मुश्किल हो रहा था। कर्फ़्यू से लेकर आपातकाल तक बेअसर हो गई थी।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement