Advertisement

Asia Power Index: भारत बना मेजर पावर… जापान और रूस को पछाड़ा, जानें, कैसे हासिल किया प्रमुख शक्ति का ताज

दबाव की नीति से इंकार और आक्रामक सैन्य अभियान के साथ इकोनॉमी की ग्रोथ ने भारत को मेजर पावर बना दिया है. रूस और जापान जैसी महाशक्तियों को पछाड़ते हुए भारत दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन गया है.

डिफेंस से लेकर आर्थिक मोर्चे तक भारत लगातार अपनी धाक जमा रहा है. भारत की इस ताकत का लोहा दुनिया ने भी माना है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेजर पावर का ताज पहनाया है. ऑस्ट्रेलिया के लोवी इंस्टीट्यूट (Lowy Institute) ने 2025 का एशिया पावर इंडेक्स जारी किया है. इसमें भारत को ‘मेजर पावर’ यानी बड़ी शक्ति का दर्जा दिया गया है. 

दबाव की नीति से इंकार और आक्रामक सैन्य अभियान के साथ इकोनॉमी की ग्रोथ ने भारत को ये मेजर पावर का ताज पहनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने रूस और जापान जैसी महाशक्तियों को पछाड़ते हुए दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन गया है. 

भारत कैसे बना ‘मेजर पावर’

इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे पर चीन है. भारत ने एशिया के टॉप 27 देशों की सूची में तीसरा पायदान हासिल किया है. इसमें भारत को 40 अंकों का बेंचमार्क मिला है. भारत का कुल स्कोर 100 में से 40.0 अंक रहा, जो पिछले संस्करण की तुलना में 0.9 अंक यानी 2% ज्यादा हैं. भारत की इस सफलता के पीछे मोदी सरकार के हालिया फैसलों को बताया जा रहा है. चाहे वह सैन्य मोर्चे पर हों या आर्थिक मोर्चे पर. विदेश नीति में भी भारत लगातार खुद की मजबूत स्थिति को दर्शा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर से जहां भारत ने सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया तो वहीं अमेरिकी टैरिफ के दबाव को भी नाकाम किया. यानी भारत ने अपनी शर्तों और नीतियों पर काम किया, न कि किसी समझौते के आगे झुका. 

ये भी पढ़़ेें- ट्रंप का टैरिफ दबाव भी नहीं रोक पाया भारत की आर्थिक रफ्तार… GDP ने 8.2% के उछाल के साथ दिखाया दम

लोवी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की इस ग्रोथ के पीछे मजबूत आर्थिक वृद्धि, बढ़ती अंतरराष्ट्रीय साझेदारी और सांस्कृतिक प्रभाव का विस्तार मुख्य कदम हैं. भारत को ये खुशखबरी ऐसे समय में मिली है जब देश की GDP ने अप्रत्याशित रूप से 8.2% की वृद्धि की है. 

टॉप 5 मेजर पावर देशों की लिस्ट 

वहीं, इस लिस्ट में पहले पायदान पर दर्ज अमेरिका का स्कोर 80.4 है. जबकि दूसरे मेजर पावर देश चीन का स्कोर 73.5 है. वहीं, इस लिस्ट में पाकिस्तान टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर भारत 40 के स्कोर को पार करता है तो वह मिलिट्री सुपरपावर बनने की दिशा में आगे बढ़ जाएगा. टॉप 5 मेजर पावर देशों की बात करें तो चौथे नंबर पर जापान है. जिसका स्कोर 38 है वहीं, पांचवे नंबर पर रूस का नाम है जिसका स्कोर 35 है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE